28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां वीर नारायण सिंह ने दिया था छत्तीसगढ़ के लिए बलिदान..वहीं स्थापित होगी उनकी प्रतिमा, CM बघेल दिए 132 करोड़ की सौगात

CG Political News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को 132 करोड़ 42 लाख के कई विकास कार्यों की सौगात दी।

less than 1 minute read
Google source verification
जहां वीर नारायण सिंह ने दिया था छत्तीसगढ़ के लिए बलिदान..वहीं स्थापित होगी उनकी प्रतिमा, CM बघेल दिए 132 करोड़ की सौगात

जहां वीर नारायण सिंह ने दिया था छत्तीसगढ़ के लिए बलिदान..वहीं स्थापित होगी उनकी प्रतिमा, CM बघेल दिए 132 करोड़ की सौगात

CG Political News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को 132 करोड़ 42 लाख के कई विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने रायपुर शहर के बीच ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने छतीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के अंडरग्राउंड केबलिंग व विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा, 1857 के गदर के समय दिल्ली, झांसी, अवध आदि विद्रोह के केंद्र थे। छत्तीसगढ़ भी लड़ाई में पीछे नहीं था। वीरनारायण सिंह के पास जमींदारी भी थी इसके बावजूद अंग्रेजों के हुक्म को मानने से इनकार कर दिया। 10 दिसंबर को जयस्तंभ चौक में उन्हें फांसी दी गई। आज मुझे खुशी है कि जिस जगह पर उन्होंने बलिदान दिया, वहीं पर 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई।

यह भी पढ़े : जेल की रोटी का अफसर भी चखते है स्वाद..राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हवलदार अब्दुल जाहिद खान ने बताई ऐसी बातें

15 फीट ऊंची प्रतिमा

CG Political News : स्वाधीनता आंदोलन में अग्रणी रहे शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का निर्माण ग्राम थनौद के मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी व लव चक्रधारी ने किया है। यह कांस्य प्रतिमा 15 फीट ऊंची व 2 टन वजन की है। प्रतिमा निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य की कुल लागत लगभग 51 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े : छात्र संवाद : विद्यार्थियों से रूबरू हुए राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार, करियर को लेकर कही ये बड़ी बातें

मशीन से धुलेंगे कपड़े

CG Political News : सीएम ने नरैया तालाब में राशि 69 लाख रुपए से स्थापित शहरी औद्योगिक पार्क रजक गुड़ी का लोकार्पण किया। मैनुअल के साथ-साथ आटोमैटिक इलेक्ट्रिकल वॉशिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें 25-25 किलोग्राम कपड़े निचोड़ने वाली एक्सपेक्टर मशीन, 60 किलोग्राम क्षमता की 1 वॉशर तथा 50 किलोग्राम क्षमता वाली 1 ड्रायर मशीन स्थापित की गई है।

Story Loader