
बेरोजगारी भत्ता योजना : CM बघेल ने जारी की दूसरी किस्त , लाखों युवाओं के खाते में हुआ करोड़ों रुपए ट्रांसफर
Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश के एक लाख पांच हजार से अधिक हितग्राही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किस्त जारी की। मुख्यमंत्री ने हितग्राही बेरोजगारों के खाते में करीब 32 करोड़ 35 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। (cg news in hindi) इन हितग्राहियों में 66 हजार 185 को, जिन्हें माह अप्रैल में प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, उन्हें आज द्वितीय किस्त के रूप में 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए जारी की गई। (cg news update) वहीं 24 हजार 15 हितग्राहियों को, जिन्होंने 30 अप्रैल तक आवेदन किया था, उन्हें अप्रैल और मई दोनों माह की बेरोजगारी भत्ते की किस्त के रूप में 12 करोड़ 75 हजार रुपए की राशि जारी की गई।
योजना से हितग्राहियों को हुआ लाभ
इसी तरह 15 हजार 195 हितग्राहियों को जिन्होंने मई 2023 में आवेदन किया था, उन्हें प्रथम किश्त की राशि के रूप में 3 करोड़ 79 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि जारी किया गया।(cg raipur news) बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को प्रथम और द्वितीय किश्त के रूप में अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। (cg news today) इस मौके पर कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा के प्रमुख सचिव, डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे 1701 युवाओं का लाइवलीहुड कॉलेज सहित 33 संस्थानों में कौशल प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है।(raipur news update) विभिन्न विभागों के 22,154 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है तथा 972 पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी हो गए हैं।
बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा, आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है, लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ में रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वेकेंसी निकाल रहे हैं। (Raipur News Today) इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं, ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
Published on:
01 Jun 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
