
CG Berojgari Bhatta: सीएम बघेल ने जारी की बेरोजगारी भत्ते की पहली किस्त, खाते में ट्रांसफर किए 17.50 करोड़ रुपए, देखें
रायपुर. CG Berojgari Bhatta: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के ६६ हजार २६५ पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की पहली किस्त के रूप में 17.50 करोड़ की राशि ऑनलाइन बैंक खातों में ट्रांसफर किया। (CG Berojgari Bhatta list) मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल बेरोजगारी भत्ता के लिए चयनित युवाओं से चर्चा की। साथ ही वर्चुअल रूप से जुड़े जिलों के अन्य युवाओं से भी रूबरू हुए। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रुपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की गई। साथ ही योजना के तहत उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है।
बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अब तक 1.27 लाख आवेदन
बता दें कि मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत अब तक ६६ हजार २६५ युवाओं का बेरोजगारी भत्ता मंजूर हो गया है। वहीं बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर 1 लाख 27 हजार लोगों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और पोर्टल सभी दिनों के लिए 24 घंटे खुला है, आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
30 Apr 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
