16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भूपेश बघेल ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा, कोदो-कुटकी की बढ़ाई कीमत, अब हो गया इतना रुपए, देखें

CG Election 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण कार्यक्रम में मिलेट्स उत्पादक किसानों के हित में बड़ी घोषणा की।

2 min read
Google source verification
CM भूपेश बघेल ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा

CM भूपेश बघेल ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा

रायपुर। CG Election 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण कार्यक्रम में मिलेट्स उत्पादक किसानों के हित में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कोदो और कुटकी के समर्थन मूल्य में वृद्धि की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने खरीफ 2023 के लिए कोदो का समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3200 रुपए प्रति क्विंटल करने तथा कुटकी का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 3350 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : सड़क पर उतरे आत्मानंद स्कूल के छात्र, जनता ने सोशल मीडिया में जताई नाराजगी, किए ऐसे कमेंट्स...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोदो-कुटकी के समर्थन मूल्य में वृद्धि की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खरीफ 2023 में उत्पादित कोदो एवं कुटकी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में खरीफ 2023 में उत्पादित कोदो का न्यूनतम उपार्जन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल और कुटकी का न्यूनतम उपार्जन मूल्य 3350 रूपए प्रति क्विंटल किया गया है।

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi In Kanker : 'पंचायत राज महासम्मेलन' में प्रियंका गांधी ने चलाया चरखा, देखें video

रागी फसल के लिए भारत सरकार द्वारा खरीफ 2023 के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 3846 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार उपार्जन किया जाएगा। उपार्जन अवधि का निर्धारण वन विभाग द्वारा किया जाएगा। कोदो-कुटकी एवं रागी का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से किया जाएगा। गोधन न्याय

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : आचार संहिता में नहीं रुकेंगे ये सरकारी काम, नए कार्यों पर लगेगा ब्रेक, कलेक्टर ने दिया आदेश

योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 9.65 करोड़ रूपए अंतरित किए। इस राशि में गोबर विक्रेताओं को 4.93 करोड़, गौठान समितियों को 1.45 करोड़, स्व-सहायता समूहों को 1.14 करोड़ रुपए की लाभांश राशि के साथ ही गोठान समिति के सदस्यों को 2.26 करोड़ की मानदेय राशि शामिल है।

यह भी पढ़ें : SC कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जगदलपुर में कहा- भाजपा को वोट दिया तो अडानी के नाम की निकलेगी पर्ची, देखें VIDEO

केंद्र सरकार घोषित नहीं करती मूल्य

मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार कोदो तथा कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित नहीं करती है। राज्य सरकार द्वारा कई बार केंद्र से कोदो और कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की गई है, लेकिन केंद्र सरकार इसकी घोषणा नहीं कर रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ के मिलेट््स उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया जा रहा है।