20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Breaking : तो गरीब बच्चे पढ़ाई छोड़ देंगे? सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर की ये मांग

Chhattisgarh Hindi News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी प्राधिकरण द्वारा पेईंग गेस्ट के रूप में रूम में एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने के संबंध में बात रखी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Breaking : तो गरीब बच्चे पढ़ाई छोड़ देंगे? सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर की ये मांग

CG Breaking : तो गरीब बच्चे पढ़ाई छोड़ देंगे? सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर की ये मांग

रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी प्राधिकरण द्वारा पेईंग गेस्ट के रूप में रूम में एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने के संबंध में बात रखी है।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : बहन इस मुहूर्त पर बिलकुल न बांधें भाई को राखी , वरना होगा बड़ा अपशगुन

मुख्यमंत्री ने इस पत्र में लिखा है कि जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 12 प्रतिशत जीएसटी भुगतान के आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों के लिए 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार उठाने में अत्यंत कठिनाई होगी, क्योंकि पहले से ही गरीब और निम्न वर्ग महंगाई की मार से पीड़ित है।

यह भी पढ़ें : झमाझम बारिश से जलसंकट से मिली राहत , हैंडपंप हुए रिचार्ज, भू-जलस्तर भी बढ़ा


मुख्यमंत्री बघेल ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखे पत्र में कहा है कि प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है कि अनेक गरीब प्रतिभावान छात्रों को अपने मूल निवास स्थान वापस लौटने के लिए विवश होना पड़े। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से अनुरोध करते हुए केन्द्र सरकार के स्तर से हस्तक्षेप कर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त भार से पहले की तरह मुक्त करने और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित करने की बात कही है।