
महाराष्ट्र के राजनीतिक दांव पेंच पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान कहा - सत्ता में बैठे लोग पद का कर रहे दुरूपयोग
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। आपको बता दें महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा तंज कसा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग जो संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं, उसकी यह परिणीति है। सत्ता में बैठे लोगों ने कैसे पद का दुरूपयोग किया है, इसे पूरे देश ने देखा है।
भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बधाई दूंगा सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जिन्होंने एकजुटता दिखाई। खासतौर पर हमारे विधायकों को भी जिन्होंने भारी दबाव के दौरान एकजुटता दिखाई। यह प्रजातंत्र की जीत है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का हश्र यही होना था। उन्हें तो शपथ ही नहीं लेना था। बघेल महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद के दुरूपयोग के मामले पर भी निशाना साधा और कहा कि कब अधिसूचना जारी कर दी गई। राष्ट्रपति शासन हट गया। शपथ ग्रहण समारोह हो गया। इन्होंने राज्यपाल के पद को मजाक बनाकर रख दिया है, लेकिन सत्ता का दुरूपयोग आज सबके सामने है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
26 Nov 2019 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
