रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा ED को पत्र, नान और चिटफंड घोटाले की जाँच की मांग की

सीएम ने कहा कि मैंने ईडी को दो पत्र लिखे हैं. पहला पत्र नान घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री जी से कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का हो उसे निष्पक्ष जांच होना चाहिए.

less than 1 minute read
Nov 08, 2022

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने एक बार फिर नान घोटाला और चिटफंड मामले को फिर से उठाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को इस मुद्दे पर पत्र लिखा. मुख्यमंत्री ने कहा 2004 से 2014 में हुए इस घोटाले के दौरान जाँच क्यों नहीं किया गया. मुख्यमंत्री ने ED को पत्र लिखकर गंभीरता से मामले को उठाया है. सीएम ने कहा कि मैंने ईडी को दो पत्र लिखे हैं. पहला पत्र नान घोटाले को लेकर से कहा कि कोई भी राजनीतिक दल का हो उसका निष्पक्ष जांच होना चाहिए. इस पत्र में मुख्यमंत्री ने सीएम मैडम और सीएम सर दोनों के नाम शामिल है.

सीएम बघेल ने लिखा कि ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है. उस समय जांच अधिकारी मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा था कि पैसा उस डोमेन में गया है, जहां हम जा नहीं सकते, जांच नहीं कर सकते. बहुत सारे मीडिया हाउस के पास उसकी क्लिपिंग होगी, ED को मैंने पत्र लिखा है, जांच कराएं. दूसरा पत्र चिटफंड कंपनी को लेकर लिखा है. रोजगार मेला आयोजित किया गया था. उसके माध्यम से बहुत सारे निवेशक एजेंट को नियुक्ति पत्र दिया गया था. सत्ताधारी और संवैधानिक पदों में बैठे जिम्मेदारों ने वितरित किया था. साढ़े 6000 करोड़ का घोटाला है, जिसका निवेश दूसरे जगह किया गया. मनी लांड्रिंग की गई है. यह दोनों जांच के लिए मैंने लिखा है.

Published on:
08 Nov 2022 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर