
दिल्ली से रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल बोले - ढाई साल का राग आलाप रहे हैं वह कभी सफल नहीं होंगे
रायपुर. दिल्ली से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा, सोनिया जी और राहुल जी ने मुझ जैसे किसान को सरकार की जिम्मेदारी सौंपी है। मैंने पहले भी कहा था, राष्ट्रीय नेता का जब तक आदेश है तब तक में इस पद पर हूं। जब वह कहेंगे तब में इस पद को त्याग दूंगा। यह सरकार किसानों की है आदिवासियों की है छत्तीसगढ़ की जनता की है। बहुत शानदार ढंग से सरकार काम कर रही है। सीएम भूपेश ने कहा, जो ढाई साल का आलाप राग रहे हैं वह कभी इस पर सफल नहीं होंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। राहुल जी के साथ विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया। इसके अलावा पुनिया जी, केसी वेणुगोपाल जी से मुलाकात हुई। वहीं दिल्ली से रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए जा गए। विधायक विकास उपाध्याय समेत 7 अन्य विधायक भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
Published on:
25 Aug 2021 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
