13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED Raid पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान कहा, ये छापे आखिरी नहीं और छापे पड़ेंगे…

ED Raid: रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू माइनिंग विभाग के प्रमुख जेपी मौर्य आईएएस विश्नोई समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर जांच चल रही है इसी मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बयान.

less than 1 minute read
Google source verification
cm.jpg

ED Raid: छत्तीसगढ़ में आज सुबह 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. रेड अभी भी अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर चल है. अब इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ये छापे आखिरी नहीं है. और छापे पड़ेंगे...मैं पहले से इसके बारे में कहते आ रहा हूं. सीएम बोले, भाजपा सीधे नहीं लड़ पा रही. वह ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ रही.

मुख्यमंत्री ने मीडिया से एयरपोर्ट में बातचीत की दरअसल वें सपा नेता मुलायम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने उत्तरप्रदेश के सैफई के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी के छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सीधे लड़ नहीं पा रही है. वह ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है. मै पहले भी कह चुका हूं कि यह फिर आएंगे, ये छापा आखिरी नहीं हैं. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा, ईडी और आईटी के दौरे और बढ़ेंगे. ये डराने धमकाने का काम है, इसके अलावा कुछ और नहीं. ज्ञातव्य है, ईडी की विभिन्न टीमों ने आज सुबह अधिकारियों और व्यापारियों के कई ठिकानों पर दबिश दी.

बता दें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू माइनिंग विभाग के प्रमुख जेपी मौर्य आईएएस विश्नोई समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर जांच चल रही है.