
मजदूरों के हितों के लिए सरकार ने उठाए बड़े कदम, तेंदूपत्ता श्रमिकों की बढ़ाई मजदूरी : CM
रायपुर . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस ( मई दिवस ) से एक दिन पहले शुभकामना देते हुए कहा है कि दुनिया के किसी भी देश अथवा राज्य की तरक्की और जनता की खुशहाली में श्रमवीरों का सबसे बड़ा योगदान होता है। श्रमिकों के पसीने से ही खेत लहलहाते हैं, कारखानों में जनता की सुख सुविधा की वस्तुएं बनती हैं, यातायात के लिए लम्बी - चौड़ी सड़कें बनती हैं, रेलमार्ग बनते हैं, ऊंचे - ऊंचे भवन बनते हैं।
उन्होंने कहा - इस बात को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य के लाखों मेहनतकश मजदूरों की सामाजिक - आर्थिक बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। विगत 14 वर्षों में उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। सीएम ने कहा, इस वर्ष से सरकार ने तेंदूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी प्रति मानक बोरा 1800 रुपए से बढ़ाकर ढाई हजार रुपए कर दी है, जो देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है।
मुख्यमंत्री ने कहा - असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए राज्य शासन द्वारा गठित भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा भवन निर्माण गतिविधियों में काम कर रहे लाखों श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें नि:शुल्क साइकिल और सिलाई मशीन सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नाई ,धोबी , सफाई कामगार जैसे श्रमजीवी वर्ग के लिए भी अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल द्वारा संगठित क्षेत्र के औद्योगिक श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। शहरों में हर दिन काम की तलाश में आने वाले मजदूरों के लिए श्रमिक बहुल स्थानों पर दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना के प्रथम चरण की भी शुरुआत हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित श्रमिक हितैषी योजनाओं से राज्य के मेहनतकश तबकों के जीवन में आ रहा सकारात्मक परिवर्तन साफ देखा जा सकता है। उन्होंने ने श्रमिकों की उन्नति के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए सभी श्रमवीरों के सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Published on:
30 Apr 2018 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
