14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल के निधन पर सीएम ने जताया शोक, कहा – प्रदेश ने एक अभिभावक को हमेशा के लिए खो दिया

राज्यपाल के निधन पर सीएम ने जताया शोक, कहा - प्रदेश ने एक अभिभावक को हमेशा के लिए खो दिया

2 min read
Google source verification
CG News

राज्यपाल के निधन पर सीएम ने जताया शोक, कहा - प्रदेश ने एक अभिभावक को हमेशा के लिए खो दिया

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा -विगत चार वर्षों में प्रदेश के हितों और प्रदेशवासियों की बेहतरी से जुड़े विषयों को लेकर मुझे हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहा। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि हम सबने अपने राज्य के एक अभिभावक को हमेशा के लिए खो दिया है। उन्होंने 25 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद का दायित्व संभाला था। मेरे लिए वह पिता तुल्य थे।

Read Also: Photo Gallery : नही रहे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बीडी टंडन, सीएम पहुंचे अस्पताल

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। वह अत्यंत सहज, सरल और निश्छल स्वभाव के थे। राजनीति में ऐसे लोग बिरले ही मिलते हैं। स्वर्गीय टंडन ने अपने 91 वर्ष के जीवन काल में लगभग 65 वर्षों तक सार्वजनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग भूमिकाओं में जनता की सेवा के लिए कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Read Also: नहीं रहे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन, अंबेडकर अस्पताल में ली अंतिम सांस

छह बार पंजाब विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
वर्ष 1975 से 1977 तक आपातकाल में उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। वर्ष 1953 से 1967 तक वह अमृतसर नगर निगम के पार्षद रहे। उनकी लोकप्रियता का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि वह छह बार पंजाब विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।

Read Also: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने पेश की गजब की मिसाल, बढ़ा हुआ वेतन लेने से किया इंकार

विधायक के रूप में उन्होंने वर्ष 1957, 1962, 1967, 1969 और 1977 में अमृतसर का और वर्ष 1997 में राजपुरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इतना ही नहीं, बल्कि पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने उद्योग, स्वास्थ्य, स्थानीय शासन, श्रम और रोजगार विभागों में अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया।

Read Also : Breaking : राज्यपाल की तबीयत बिगड़ी, अंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती