11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रायपुर

जर्नलिस्‍ट मुकेश चंद्राकर के नाम से बनेगा पत्रकार भवन, परिजनों को मिलेगी 10 लाख रुपए की सहायता, CM साय ने की घोषणा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही सरकार ने उनके नाम पर एक पत्रकार भवन बनाने की भी घोषणा की है।

Google source verification

Journalist Mukesh Chandrakar: दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार 10 लाख रुपए की सहायता देगी। इसके साथ मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर जिले के दौर पर रवाना होने से पहले यह ऐलान किया है।

वहीं उन्‍होंने प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्‍म करने वाले कांग्रेस के आरोप पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है। कोर्ट के आदेशानुसार ही आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई है।

सेप्टिक टैंक में से मिली थी लाश

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आरोपी ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से मिली थी। मुकेश चंद्राकर के शव को टैंक में छुपाकर ऊपर से कंक्रीट बिछा दी गई थी। पुलिस को जेसीबी चलाकर टैंक तोड़ना पड़ा और फिर पत्रकार का शव बरामद किया गया।