
CM Vishnudeo Sai Road Show: रायपुर में शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में रोड शो किया। उन्होंने भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए वोट अपील भी की।

CM Vishnudeo Sai Road Show: भाजपा द्वारा भव्य और ऐतिहासिक रोड शो में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। यह रोड शो भनपुरी से शुरू होकर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के उत्साह से भरपूर था। भनपुरी से शुरू हुई मुख्यमंत्री की यह यात्रा तेलीबांधा जाकर समाप्त हुई।

CM Vishnudeo Sai Road Show: इस बीच मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए क्रेन से बड़ी सी माला लाई गई और बुलडोजर पर चढ़कर युवक रैली पर फूल बरसा रहे थे। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह था।

CM Vishnudeo Sai Road Show: सड़कों के दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग कमल के झंडे थामे हुए थे, और उन्होंने जगह-जगह पुष्पवर्षा करके रोड शो का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया और भारी भीड़ के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

CM Vishnudeo Sai Road Show: इस रोड में मुख्यमंत्री ने साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, सांसद और चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, चुनाव सहसंचालक व विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, मोतीराम साहू,पुरंदर मिश्रा और महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे, सहित अन्य भाजपा नेता प्रचार शामिल हुए।

CM Vishnudeo Sai Road Show: इस दौरान सीएम साय ने जनता से अपील की कि नगरीय निकाय चुनाव में कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे सहित सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं और ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ रायपुर को दिलाएं।

CM Vishnudeo Sai Road Show: रायपुर शहर के विकास की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर छोड़िए। हम रायपुर नगर निगम को नए सिरे से संवारेंगे और जनता को उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

CM Vishnudeo Sai Road Show: मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में विकास की नई इबारत लिखी गई है, और अब नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से शहरों के विकास की रतार और तेज होगी। रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कमल के झंडों से सजी सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने भाजपा की प्रचंड जीत का संकेत दे दिया।

CM Vishnudeo Sai Road Show: साय ने आगे कहा, जैसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाया गया, वैसे ही नगर निगम चुनाव में भी भाजपा को जिताकर कांग्रेस को मजा चखाना है। मुख्यमंत्री का रोड शो भनपुरी से शुरू हुआ, जो विभिन्न वार्डों से होते हुए तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर समाप्त हुआ, जहां एक सभा हुई।

CM Vishnudeo Sai Road Show: रैली के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ जीत हार तक सीमित नहीं, हम जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसमें नगर निगम रायपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का निवारण करना हमारी प्राथमिकताओं में है। दोषियों की जांच भी की जाएगी और जनता को उनका हक सुविधाओं के माध्यम से दिलाना हमारी प्राथमिकता है ।