8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Vishnu Deo Sai Fake ID: सवधान! शातिरों ने CM साय के नाम पर बनाया फर्जी Facebook अकाउंट, लोगों को भेजा फ्रेंड रिक्वेस्ट

Cyber Fraud: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है।

2 min read
Google source verification
CM Vishnu Deo Sai Fake ID

CM Sai Fake Facebook Account: प्रदेश के किसी बड़े नेता या अफसरों के नाम से फेसबुक मैसेज आए और इमरजेंसी बताकर पैसों की मांग करे, तो सावधान रहें। आजकल साइबर ठग नेताओं-अफसरों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रहे हैं। इसके बाद लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं। साइबर ठगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से भी फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया। इसकी जानकारी होने पर रेंज साइबर थाना में शिकायत की गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

650 से ज्यादा लोग जुड़ गए

सीएम साय का नाम होने के कारण कई लोग उनकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल हो गए। कुछ ही दिनों में 650 लोग उनके फ्रेंडलिस्ट में शामिल हो गए। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके नाम का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। रेंज साइबर पुलिस ने इस फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़े: Raipur Road Accident: पिता की दवाई लेने गई युवती को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

रहें सावधान

नेताओं, अफसरों के अलावा परिचितों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर झांसा देना ऑनलाइन ठगी का पुराना तरीका है। इसमें साइबर ठग किसी इमरजेंसी घटना के नाम पर पैसों की मांग करते हैं। ऐसे अनजान लोगों का पैसा नहीं दें। साथ ही पैसा मांगने वाले के बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लें।

CM Sai Fake Facebook Account: कई लोगों के नाम से बना चुके हैं फर्जी आईडी

किसी नेता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। सीएम के मीडिया सलाहकार के नाम से भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी। इससे पहले पूर्व मंत्री शिव डहरिया सहित कई अफसरों के नाम से भी फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है।

शिकायत मिलने के बाद अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।