
जिस इलाके में रैली और प्रदर्शन से लगेगा जाम, वहां पहले से आम जनता को देनी होगी जानकारी
CG Raipur News : जिस रोड व रूट में रैली, धरना, प्रदर्शन की अनुमति होगी उसकी पहले ही जानकारी आम जानता को देना पड़ेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है। पुलिस अधिकारी शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में योजना पहले से ही बनाएंगे। जिससे आमनागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस संबंध में कलेक्टर ने शुक्रवार को बैठक लेकर निर्देशित किया। बतादें कि आए दिन होने वाले धरना प्रदर्शन के कारण लगने वाले जाम से आम लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर की कानून व्यवस्था से जुडे विषयों पर बैठक ली। (raipur news) इस अवसर पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडीएम, एसडीएम और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (chhattisgarh news) कलेक्टर ने शहर के प्रमुख स्थानों में धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती करने के भी निर्देश दिए। जिन रास्तों-चौक चौराहों में प्रदर्शन होना हैं और जूलुस गुजरना है, वहां पर आवश्यकतानुसार मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करें।
टाटीबंध फ्लाईओवर निर्माण में तेजी लाएं
बैठक में कलेक्टर ने टाटीबंध में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने और शहर के प्रमुख स्थानों पर साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
Published on:
17 Jun 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
