25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस इलाके में रैली और प्रदर्शन से लगेगा जाम, वहां पहले से आम जनता को देनी होगी जानकारी

CG Raipur News : जिस रोड व रूट में रैली, धरना, प्रदर्शन की अनुमति होगी उसकी पहले ही जानकारी आम जानता को देना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
जिस इलाके में रैली और प्रदर्शन से लगेगा जाम, वहां पहले से आम जनता को देनी होगी जानकारी

जिस इलाके में रैली और प्रदर्शन से लगेगा जाम, वहां पहले से आम जनता को देनी होगी जानकारी

CG Raipur News : जिस रोड व रूट में रैली, धरना, प्रदर्शन की अनुमति होगी उसकी पहले ही जानकारी आम जानता को देना पड़ेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है। पुलिस अधिकारी शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में योजना पहले से ही बनाएंगे। जिससे आमनागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़े : पहले नैक क्लियर हो जाए फिर एनआईआरएफ पर फोकस करेंगे

इस संबंध में कलेक्टर ने शुक्रवार को बैठक लेकर निर्देशित किया। बतादें कि आए दिन होने वाले धरना प्रदर्शन के कारण लगने वाले जाम से आम लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर की कानून व्यवस्था से जुडे विषयों पर बैठक ली। (raipur news) इस अवसर पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडीएम, एसडीएम और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (chhattisgarh news) कलेक्टर ने शहर के प्रमुख स्थानों में धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती करने के भी निर्देश दिए। जिन रास्तों-चौक चौराहों में प्रदर्शन होना हैं और जूलुस गुजरना है, वहां पर आवश्यकतानुसार मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करें।

यह भी पढ़े : फर्जी एजेंटों की 20 दुकानें सील, सवारियों से करते थे गुंडागर्दी-वसूली

टाटीबंध फ्लाईओवर निर्माण में तेजी लाएं

बैठक में कलेक्टर ने टाटीबंध में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी लाने और शहर के प्रमुख स्थानों पर साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए।