21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतगणना के लिए पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रोआब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

कलेक्टर छिकारा ने मतगणना के सभी बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखने और मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में भागीदारी सुनिश्वित करने के निर्देश सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। उल्लेेखनीय है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत वोटिंग संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
मतगणना के लिए पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रोआब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना के लिए पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रोआब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा निर्वाचन के तहत वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को मतगणना कार्य किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में काउंंटिंग सुपरवाइजर, मतगणना सहायकों तथा माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप देने के लिए सभी पहलुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से सरल रूप में समझाया गया।

इस दौरान कलेक्टर छिकारा ने मतगणना के सभी बारीकियों को ध्यानपूर्वक सीखने और मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में भागीदारी सुनिश्वित करने के निर्देश सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम, रिटर्निंग ऑफिसर बिंद्रानवागढ़ अर्पिता पाठक सहित मास्टर ट्रेनर, सभी मतगणना अधिकारी-कर्मचारी व माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहे।

उल्लेेखनीय है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत वोटिंग संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। काउंटिंग परिसर में मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम में सील ईवीएम की चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा भी की जा रही है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर कलेक्टर छिकारा ने सभी अधिकारी.कर्मचारियों को समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर छिकारा ने कहा कि दोनों विधानसभा के ईवीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। पोस्टल बैलेट वं इटीपीबीएस मतों की गणना अलग टेबलों में की जाएगी। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव व निर्देश दिए गए।