
तीन साल बाद कल से शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन, कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
रायपुर. बीते तीन साल से बंद कलेक्टर जनदर्शन (Collector Jandarshan) मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। नई सरकार बनते ही रायपुर में साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन बंद हो गया था। अब फिर से जनदर्शन शुरू किया जा रहा है। सप्ताह में एक दिन कलेक्टर जिले की जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे और निराकरण करेंगे। इन तीन वर्षों में तीन कलेक्टर बदल चुके हैं। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन शिकायतें ही ली जाती थी।
मंगलवार से कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि जनदर्शन के माध्यम से जिले के नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं और अपना आवेदन दे सकते हैं। कलेक्टर जनदर्शन नियमित रूप से हर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के समय-सीमा की बैठक के उपरांत दोपहर एक बजे से शुरू होगी।
जिले भर से आते थे लोग
तीन साल पहले तक जिलेभर से अलग-अलग शिकायतें लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचते थे। हर सप्ताह तकरीबन तीन सौ शिकायतें कलेक्टर तक पहुंचती थी। जिनकी समीक्षा कलेक्टर हर सप्ताह खुद करते थे। अब फिर जनदर्शन से लोगों को राहत मिलेगी।
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
नागरिकों से अपील कि गई है कि वे कलेक्टर जनदर्शन में कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में कानून एवं व्यवस्था की नियमित समीक्षा बैठक की दृष्टि से मंगलवार का दिन निर्धारित किया है।
Published on:
08 Nov 2021 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
