21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MissionGreen पत्रिका के अभियान से जुड़े कॉलेज छात्र जीईसी में रोपे 55 पौधे, विद्यार्थियों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी, देखें फोटोज

#MissionGreen पत्रिका के अभियान से जुड़े कॉलेज छात्रजीईसी में रोपे 55 पौधे, विद्यार्थियों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी, देखें फोटोज

2 min read
Google source verification
रायपुर . शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (जीईसी) सेजबहार में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर पत्रिका समूह के हरित प्रदेश अभियान के तहत अतिथियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में बादाम, जाम, जामुन, नीम, कटहल आदि के 55 पौधे रोपे। इसके बाद प्रत्येक पौधे की देखभाल के लिए दो-दो विद्यार्थियों ने जिम्मेदारी ली।

रायपुर . शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (जीईसी) सेजबहार में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर पत्रिका समूह के हरित प्रदेश अभियान के तहत अतिथियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में बादाम, जाम, जामुन, नीम, कटहल आदि के 55 पौधे रोपे। इसके बाद प्रत्येक पौधे की देखभाल के लिए दो-दो विद्यार्थियों ने जिम्मेदारी ली।

मुख्य अतिथि आईएफएस रौनक गोयल ने कहा कि पौधे हमसे कुछ लेते नहीं है। सिर्फ देने का कार्य करते हैं। चाहे वह ऑक्सीजन हो या फल, सब्जी।

मुख्य अतिथि आईएफएस रौनक गोयल ने कहा कि पौधे हमसे कुछ लेते नहीं है। सिर्फ देने का कार्य करते हैं। चाहे वह ऑक्सीजन हो या फल, सब्जी।

हमें पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि उनकी देखरेख और सुरक्षा भी जरूरी है।

हमें पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि उनकी देखरेख और सुरक्षा भी जरूरी है।

हरित प्रदेश अभियान के तहत अतिथियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में 55 पौधे रोपे।

हरित प्रदेश अभियान के तहत अतिथियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में 55 पौधे रोपे।

विशिष्ट अतिथि एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने की अपील की।

 प्राचार्य डॉ. एमआर खान ने कहा कि जीवन के लिए मिट्टी, जल व वायु जरूरी है और ये तीनों चीजें हमें पौधे देते हैं।

प्राचार्य डॉ. एमआर खान ने कहा कि जीवन के लिए मिट्टी, जल व वायु जरूरी है और ये तीनों चीजें हमें पौधे देते हैं।

स्वयंसेवक भूविशा ठाकुर, आशीष कुमार पटेल, आशुतोष निशाद, अवतार साहू, भानूप्रताप, सुरक्षित भव: फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. संदीप धूपड़, रेंजर पुनित राम लासेल, कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू सहित विभागाध्यक्ष और स्टाफ का अभियान में विशेष सहयोग रहा।

स्वयंसेवक भूविशा ठाकुर, आशीष कुमार पटेल, आशुतोष निशाद, अवतार साहू, भानूप्रताप, सुरक्षित भव: फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. संदीप धूपड़, रेंजर पुनित राम लासेल, कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू सहित विभागाध्यक्ष और स्टाफ का अभियान में विशेष सहयोग रहा।