6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर : जिंगर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कॉलोनी के डॉगीज, जमकर किया एन्जॉय

जानवर और खासकर कुत्‍तों से लोगों को बहुत लगाव हो जाता है, ये लोगों की लाइफ के स्‍पेशल पार्ट बन जाते हैं . ऐसे में बात अगर उनके जन्‍मदिन मनाने की तो लोग इसे बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करते है, आज आप को ऐसे ही बर्थडे पार्टी के बारे में बताने जा रहे है...

less than 1 minute read
Google source verification
जिंगर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कॉलोनी के डॉगीज, जमकर किया एन्जॉय

जिंगर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कॉलोनी के डॉगीज, जमकर किया एन्जॉय

रायपुर. बर्थडे पार्टी तो आपने कई अटेंड की होगी लेकिन आज हम ऐसी पार्टी के बारे में बता रहे हैं जो अपने आप में अनोखी है। जी हां। चाउ चाउ ब्रीड का पपीज जिंगर का पहला जन्मदिन। इसमें शामिल हुए उनके दोस्त। न सिर्फ केक काटा गया बल्कि गेम्स में खेले गए। इतना ही नहीं सबकी पसन्द की डिश भी बनाई गई। यह नजारा कहीं और का नहीं बल्कि शहर की वीआईपी कॉलोनी का है। और यह आइडिया इंजीनियर आकांक्षा बरल का है।

खुशी में सबका हम
आकांक्षा कहती हैं कि पपीज हमें बहुत प्यार देते हैं। उनसे हमारा न सिर्फ अकेलापन दूर होता है बल्कि सुकून भी मिलता है। इसलिए हमें उनके लिए यादगार पल क्रिएट करने चाहिए। इसी सोच के साथ मैंने जिंजर के लिए बर्थडे पार्टी आर्गेनाइज की।

बेंगलूरु से की इंजीनियरिंग
मैंने बेंगलूरु से इंजीनियरिंग की है। अभी एक कम्पनी में जॉब कर रही हूं। मैंने कोकोनट की खोल से अट्रैक्टिव कप बनाने का स्टार्टअप भी किया है। कोविड के चलते अभी पाउस किया है। मुझे नेचर और एनिमल्स से बहुत प्यार है।

पार्टी में ये डॉगीज हुए शामिल
ओरियो, लवि, हैप्पी और कैप्सो

यह डिश बनाई गई
रेड वेलवेट डॉगी केक विद कैरोट्स, बीटरूट एंड स्ट्रॉबेरी

ये मिला रिटर्न गिफ्ट
बॉल, सॉसेस और डॉग फूड पैकेट

प्रदेश में बेमौसम बारिश, सब्जी व दलहनी फसलों को भारी नुकसान

https://www.patrika.com/raipur-news/weather-change-in-raipur-7295097/

किराएदारों का वेरीफिकेशन के नाम पर यदि की खानापूर्ति, तो आप होंगे पुलिस कार्रवाई का शिकार

https://www.patrika.com/raipur-news/if-in-the-name-of-verification-of-tenants-you-will-be-a-victim-of-7295100/

शीत ऋतु के जनवरी और फरवरी माह के दौरान विशेष सावधानी बरतें

https://www.patrika.com/raipur-news/take-special-care-during-winter-months-of-january-and-february-7295608/