
Raipur Crime News: रायपुर . रकम को दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी (fruad case) करने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। डीडी नगर इलाके में एसएसएस ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर अनिल कुमार नायक और जनरल मैनेजर प्रकाश साहू लोगों को एक साल में रकम दोगुना करने का झांसा देते थे।
Raipur Crime News: पुलिस के मुताबिक दुर्ग निवासी योगेश दत्त की पहचान लोधीपारा निवासी प्रकाश साहू से हुई। प्रकाश खुद को एसएसएस ट्रेडिंग कंपनी का जनरल मैनेजर( raipur fruad case) बताता था। उसने बताया कि उसकी कंपनी में राशि जमा करने पर एक साल में दोगुना करके देते हैं। इसके अलावा हर माह 6 फीसदी ब्याज देते हैं।
Raipur Crime News: योगेश उसकी बातों में आ गया। इसके बाद प्रकाश ने उन्हें अपनी कंपनी के डायरेक्टर अनिल नायक से मिलवाया। दोनों ने वर्ष 2021 में अलग-अलग किस्त में योगेश से कुल 14 लाख रुपए जमा करवाया। एक साल पूरा होने पर योगेश को निवेश राशि दोगुना होकर नहीं मिला। ब्याज भी नहीं मिला। इसकी शिकायत उसने डीडी नगर थाने में की।पुलिस ने प्रकाश साहू और अनिल नायक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Updated on:
03 Jun 2023 11:53 am
Published on:
03 Jun 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
