दंतेवाड़ा। संविदा कर्मचारियों ने सरकार को जगाने अनूठा प्रदर्शन किया। कांग्रेस के 2018 में चुनावी जन घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं करने से नाराज संविदाकर्मियों ने राज्य सरकार की चुप्पी के विरोध में भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार के रवैए पर सवाल किए।
महासंघ के जिला संयोजक श्वेता सोनी ने बताया कि सरकार बनने के चार साल बाद भी 2018 के चुनावी जन घोषणापत्र में किया गया वादा कांग्रेस ने नहीं निभाया है। नियमितीकरण की मांग को लेकर 28 जिले के 40 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए है। संविदा कर्मचारियों की वर्तमान परिस्थितियों और सरकार के उदासीन रूख को दर्शाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया गया।