25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने दी अहम जिम्मेदारी

-असम विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक और चुनाव प्रचार मैनेजमेंट की संभालेंगे कमान-पार्टी ने पश्चिम बंगाल, केरल व तमिलनाडु चुनाव के लिए भी आब्जर्बर का किया ऐलान

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने दी अहम जिम्मेदारी

सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने दी अहम जिम्मेदारी

रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी गयी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी )ने असम, केरल, तमिलनाडु व पुडुचेरी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए आब्जर्बर का ऐलान कर दिया गया है। इन सभी राज्यों में इसी साल चुनाव होना है। एआईसीसी की तरफ से जारी आदेश में असम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को सीनियर आब्जर्बर और चुनाव प्रचार मैनेजमेंट और समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। उसी तरह केरल चुनाव की जिम्मेदारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लुलजिन्हो फलेरियो और जी परमेश्वर को दी गयी है। वहीं तमिलनाडू में वीरप्पा मोइली, एमएम पल्लम राजू व नीतिन राउत जबकि पश्चिम बंगाल में बीके हरिप्रसाद, आलमगीर आलम और विजय इंदर सिंगला को जिम्मेदारी दी गयी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रायपुर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को असम के सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।