23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस सरकार लागू करेगी फ्री चिकित्सा सुविधा, सिस्टम जानने मंत्री थाईलैंड रवाना

कांग्रेस सरकार लागू करेगी फ्री चिकित्सा सुविधा, सिस्टम जानने मंत्री थाईलैंड रवाना

less than 1 minute read
Google source verification
Congress govt

कांग्रेस सरकार लागू करेगी फ्री चिकित्सा सुविधा, सिस्टम जानने मंत्री थाईलैंड रवाना

रायपुर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ऐतिहासिक जीत के बाद एक -एक कर अपने वादों को पूरा करने में जुटी हुई है। कर्ज माफी करने के बाद अब प्रदेश सरकार फ्री चिकित्सा सुविधा लागू करने योजना बना रही है। कांग्रेस सरकार थाइलैंड की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों को स्वास्थ्य का अधिकार देने की कवायद शुरू कर दी है।

इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल सोमवार को थाइलैंड के लिए रवाना हो गया है। यह दल वहां की यूनिवर्सल हेल्थ केयर का अध्ययन करेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वहां की सरकार सभी को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है। यह व्यवस्था यहां भी लागू करेंगे। इस दल में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा स्वास्थ्य सचिव निहारिका सिंह बारिक और डायरेक्टर आर. प्रसन्ना भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य का अधिकार देने का वादा किया था। अपने वादे को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अफसरों के साथ थाइलैंड के दौरे पर गए हैं।

यह दल तीन दिन तक थाइलैंड में रूकेगा और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का अध्ययन करेगा। यह दल 31 जनवरी को लौटेगा। माना जा रहा है कि प्रदेश में थाइलैंड की तर्ज पर यूनिवर्सल हेल्थ केयर लागू होने के बाद केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में बंद किया जा सकता है।