रायपुर। विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्य से सत्ता पक्ष के विधायकों को भी विश्वास होने लगा है कि यह सरकार पुनः आने वाली नहीं है। लगातार सत्ता पक्ष के विधायक अपने ही मंत्रियों को घेरने में लगे हुए है। उन्होंने आक्रामक अंदाज में कहा कि मंत्रियों का उनके विभागों में नियंत्रण खत्म हो गया है, भ्रष्टाचार बढ रहा है। हम लोग विपक्ष में रहते हुए जिस बात को उठाते हैं आज उन्हीं बातों को सत्ता पक्ष के विधायक भी उठा रहे हैं।
ये भी देखें. वीडियो स्टोरीः बेरोजगारी भत्ते पर सरकार ने ऐसी शर्त रख दी कि युवा इससे वंचित रहेंगेः रमन