
बस्तर की जिस झीरम घाटी से शुरू होगी कांग्रेस की संकल्प यात्रा
जगदलपुर . बस्तर की जिस झीरम घाटी में माओवादी वारदात में प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताआें की शहादत हुई थी, अब उसी मिट्टी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेसी चुनावी बिगुल फूंकते हुए प्रदेश में संकल्प यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया समेत बड़े नेता 25 मई को बस्तर पहुंचेंगे। सभी शीर्ष नेता झीरम जाएंगे, जहां से परिवर्तन यात्रा की तरह इस बार संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। यदि प्रशासन ने झीरम जाने की अनुमति नहीं दी तो कांग्रेसियों का एक दल मंगलवार को झीरम जाकर वहां की मिट्टी लेकर आ गया है।
कांग्रेस भवन में उसी मिट्टी का आशीर्वाद लेकर संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी। संकल्प शिविर कार्यक्रम के प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि दरभा के झीरम घाटी में सुबह 10 बजे प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव अरुण ओरांव, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल , नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव सहित प्रदेश स्तर के बड़े नेता झीरम पहुंचकर शहीद नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
इसके बाद केशलूर में पहला संकल्प शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिरहासार में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाना है। मंगलवार को इस कार्यक्रमस्थल का मुआयना करने सचेतक लखेश्वर बघेल, संकल्प शिविर प्रभारी राजेश तिवारी, अध्यक्ष राजीव शर्मा, राजमन बेंजाम, बलराम मौर्य, महादेव नाग, दिनेश यदु समेत अन्य लोग गए हुए थे।
2013 में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली थी। इसी दौरान सुकमा जिले से 25 मई को लौट रहे कांग्रेसियों के दल को संभाग मुख्यालय से 45 किमी दूर झीरम घाटी में माओवादियों ने बारूदी सुरंग से उड़ाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इसमें कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, दिनेश पटेल, गोपी माधवानी समेत 31 को लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
Published on:
24 May 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
