
नक्सली खूनी संघर्ष में हुई थी पटेल की मौत, कांग्रेस उनके गृहग्राम से करेगी नई लड़ाई की शुरुआत
रायपुर . विधानसभा चुनाव में उतरने से पहले विधायकों के साथ रणनीतिक बैठक के लिए दिवंगत नेता नंदकुमार पटेल के गृहग्राम को चुना है। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल शिवरीनारायण से नंदेली तक करीब 100 किलोमीटर की जन अधिकार पदयात्रा 12 दिसंबर से शुरू करेंगे। यह यात्रा 17 दिसंबर को नंदकुमार पटेल की समाधि स्थल के पास समाप्त होगी। यहीं कांग्रेस एक बड़ी जनसभा करेगी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।
पदयात्रा में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल, अरुण उरांव, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे। नंद कुमार पटेल की अगुवाई में ही कांग्रेस ने 2013 में परिवर्तन यात्रा शुरू की थी। जिसका 23 मई को झीरम घाटी में खूनी अंत हो गया। भूपेश बघेल, पटेल की शहादत को बदलाव का प्रतीक बनाना चाहते हैं।
11 को पहुंचेंगे पुनिया
इस पदयात्रा में शामिल होने के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 11 दिसंबर को नियमित विमान से सुबह 10.20 बजे राजधानी पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे के बाद सर्किट हाउस में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर तीन बजे के बाद वे सड़क मार्ग से शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे और 12 दिसंबर को पदयात्रा में शामिल होंगे।
Read More : स्वच्छता रैकिंग में अंबिकापुर फिर नंबर-1, जानें रायपुर, बिलासपुर व भिलाई की रैंकिंग
ये होगा कांग्रेस की पदयात्रा का मार्ग
12 दिसंबर: शिवरीनारायण (पामगढ़ विधानसभा) से खरौद, रिंगनी, कुकदा व सलखन।
13 दिसंबर: सलखन से गोधना, पौण्डी (जांजगीर विधानसभा), राछाभाठा, नवागढ़, टाकुरदीया, पेण्ड्री, धाराशिव व गोविंदा।
14 दिसंबर : गोविंदा (जैजैपुर विधानसभा) से पौडीशंकर, बेलकर्री, आमगांव, नंदेली, भोथीडीह व भोथिया।
15 दिसंबर : भोथिया से चिखलरौंदा, सुलौनी (चंद्रपुर विधानसभा), कटारी, सोनादुला, सकर्रा, बुंदेली व अडभार।
16 दिसंबर : अडभार से बंजारी, कर्रापाली, तौलीडीह, भाटाख् फगुरम बस्ती, भद्री चैक, कुधरी, सिंघीतराई, ओडेकरा, सरायपाली (चेचंग), कंवली व टुण्ड्री।
17 दिसंबर : टुण्ड्री से बैसपाली (खरसिया विधानसभा) व नंदेली।
Published on:
09 Dec 2017 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
