20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

विधायक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों से कांग्रेसियों ने की मारपीट

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला सरसींवा में भाजपाइयों द्वारा कांग्रेस विधायक कार्यालय का घेराव किया गया। जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकताओं के बीच हाथापाई के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए हैं। लोगों को कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेट्स बनाकर भाजपाइयों को रोकने का प्रयास करते तो यह घटना नहीं होती।

Google source verification

सरसींवा. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला सरसींवा में भाजपाइयों द्वारा कांग्रेस विधायक कार्यालय का घेराव किया गया। जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकताओं के बीच हाथापाई के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए हैं। लोगों को कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेट्स बनाकर भाजपाइयों को रोकने का प्रयास करते तो यह घटना नहीं होती। भाजपाई 1000 की संख्या में विरोध स्वरूप विधायक कार्यालय घेरने जा रहे थे उधर कांग्रेस के कार्यकर्ता डीजे के धुन में अपने कांग्रेस कार्यालय के सामने पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की 300 सौ से 1200 तक सिलेंडर की दाम बढ़ जाने के कारण केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जिसे देख भाजपा के कार्यकर्ताओं आक्रोशित हो गए और विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर पिल पड़े और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने लगी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन के द्वारा बीच बचाव करते हुए दोनों पार्टी को किसी तरह शांत करवा कर अलग-अलग किया। भाजपा कार्यकर्ता जन आक्रोश रैली निकाल कर विधायक कार्यालय को घेराव करते समय कांग्रेस कार्यालय में जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे। कार्यालय में लगा टेंट तोड़ दिया, वहीं कार्यालय के सामने खड़ी हुई मोटर साइकिल को डंडे से मारकर क्षति पहुंचाई गई। भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब पीकर के हमारे नेता को गाली गलौज जैसे शब्दों का इस्तेमाल किये है। पंकज चंद्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरसीवां भाजपाई शांति रूप से विधायक कार्यालय घेरने जा रहे थे। पर वहां मौजूद कांग्रेसियो ने जान बूझकर हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा और मारपीट की। शुभास जालान, जिला भाजपा अध्यक्ष सारंगढ़-बिलाईगढ़