14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेसी 21 अप्रैल को करेंगे CM हाउस का घेराव, बैज ने कहा- प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित

CG Politics: रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, प्रदेश में अपराध अनकंट्रोल हो गया है तथा महिलाएं असुरक्षित हो गई है।

2 min read
Google source verification
कांग्रेसी 21 अप्रैल को करेंगे CM हाउस का घेराव, बैज ने कहा- प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित

CG Politics: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, प्रदेश में अपराध अनकंट्रोल हो गया है तथा महिलाएं असुरक्षित हो गई है। राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध चितंनीय स्तर तक बढ़ गए है। इसलिए प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की चिंता को लेकर प्रदेश की गूंगी, बहरी सरकार को जगाने कांग्रेस 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।

यह भी पढ़ें: CG politics: Video: टीएस के नेतृत्व में आगामी विस चुनाव लड़ने के महंत के बयान पर मंत्री नेताम ने कसा तंज, कहा- ये रणछोड़ दास हैं…

CG Politics: प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित: बैज

बैज ने कहा, गृह मंत्री ने विधानसभा में जो अपराध के आंकड़े दिए है उसके अुनसार प्रदेश में एक साल के भीतर 3191 बलात्कार की घटनाएं हुई है, इस हिसाब से रोज प्रदेश में 8 से 9 दुराचार की घटनाएं हो रही है। अर्थात राज्य में हर 3 घंटे में एक महिला दुराचार की शिकार हो रही है।

बैज ने कहा, राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है। सरकार ने विधानसभा में जो आंकड़े दिया है उसके अनुसार राज्य में 2024-25 के बीच हत्या 1114, लूट 458, अपहरण 3644, चोरी 7960, डकैती 56, बलात्कार 3191 केस दर्ज, एक साल में ही इसी 1 साल में राजधानी रायपुर में हत्या 93, लूट 80, अपहरण 515, चोरी 1645, डकैती 9, बलात्कार 268 घटनाएं हुई है। अपराध के यह आंकड़े भयावह है।