
मध्यप्रदेश के सीधी जिला को चाइना द्वारा नई साजिश कर शिकार बनाया जा रहा है। और अब इनका अगला टारगेट छत्तीसगढ़ हो सकता है। भोले-भाले गरीब परिवार के युवाओं को खुलेआम कालगर्ल और 4-4 लाख रुपए का लालच देकर लोगों के घरों में सेंध लगा रहा है। चीन की इस हरकत के बाद लोगों के घरों में कलह बड़ गई है।
अशिक्षित युवा अपनी जीवन संगनी को छोड़कर नई युवतियों में फिदा हो रहे है। महिलाओं को भी आशंका है कि चाइना की लड़किया ज्यादा सुंदर होती है। कहीं इनके आते ही हम सबके पति अपनी-अपनी पत्नियों को छोड़कर उनको न अपना ले। इसकी साजिश में पाकिस्तान के भी हाथ होने की आंशका बताई जा रही है। आदिवासी क्षेत्र और पिछड़ा जिला होने के कारण ज्यादातर लोग युवतियों के चक्कर में फंस रहे है।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सब्सिडी छोडऩे के लिए अभियान चलाया था, ताकि गरीबों के घर भी चूल्हा जल सके। लेकिन विंध्य में एक वायरल संदेश और वीडियों ने गरीब महिलाओं की नींद उड़ा दी है। यह महिलाएं अब खुद को गरीबी से बाहर करने के लिए अर्जी लगा रही हैं। इस कारण खुद कलेक्टर-एसपी को इस वायरल वीडियो एवं संदेश को झूठ बताते हुए अपील जारी करना पड़ी है।
ऐसा क्या है वीडियो में
दरअसल कुछ सोशल साइ्टस खासकर वाट्सएप्प पर कुछ दिनों से एक संदेश वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि अब शासकीय उपभोक्ता भंडार (उचित मूल्य की राशन दुकानों) से कार्ड धारकों को राशन के साथ एक-एक महिला और चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ में महिलाओं की वीडियो क्लिप और फोटो भी वायरल किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह युवतियां चीन से आ रही हैं और उपभोक्ता भंडार से मिलेगी। इस संदेश के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें चीनी युवतियां बस से उतरती दिख रही है। वीडियो के साथ संदेश आया कि युवतियों की खेप भी आने लगी है। इससे महिलाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
महिलाएं पहुंची नाम कटाने
यह संदेश और इसकी चर्चा गरीब परिवारों तक पहुंची तो सीधी में कई महिलाएं अपने राशनकार्ड से नाम कटाने पहुंच गई। उनका कहना था कि लड़कियां मिलने से उनके आदमी उन्हें छोड़ देंगे। इस तरह कई महिलाएं जब राशन कार्ड रद्द कराने कलेक्ट्रेड जा पहुंची तो कलेक्टर और सीधी एसपी को अपील जारी करना पड़ी।
बढ़ गईं परिवारिक कलह
एसपी सीधी ने अपील जारी कर कहा है कि इस तरह के भ्रामिक संदेश से गांव से लेकर पूरे जिले में परिवारिक कलह के मामले बढ़ रहे हैं। संदेश का उल्लेख करते हुए एसपी ने अपील में लिखा है कि यह भ्रमक जानकारी है, इसके बहकावे में न आएं। यह तथ्यहीन है और इस तरह न लड़कियां मिल रही और न ही पैसे। लोगों से इस भ्रमक संदेश का प्रसारित नहीं करने के साथ ही जागरूक करने और उनके लिखित संदेश को वायरल करने का आग्रह किया है।
कहीं चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का तो असर नहीं
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भारत देश में घूम-घूमकर आम जनता से अपील कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने की बात कहीं जा रही है। शायद इसी के असर के कारण ही चीन नई चाल चल रहा है। भोले-भागे गरीब परिवार के युवाओं को बहकाने के लिए युवतियों को आगे कर रहा है।
देश की सुरक्षा पर संकट
विगत दिनों एक कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि चीन से आने वाले समान को खरीदकर हम अपने देश के लिए सुरक्षा संकट खड़ा कर रहे हैं। चीन को भेजा जाने वाला पैसा उसकी सेनाओं को मजबूत करता है, यह भारत की सुरक्षा के खिलाफ है, आज चीन से इलेक्ट्रानिक वस्तुएं, बल्ब, खिलौने, बिजली उपकरण समेत सैकड़ों किस्म की उपभोक्ता वस्तुएं आयात हो रही हैं।
पाकिस्तान को खुली मदद
चाइना पाकिस्तान को खुली मदद देकर भारत के विरूद्ध आए दिन षडयंत्र रचता है। चीन से आयातों के कारण हमारे छोटे बडे उद्योग बंद हो रहें हैं, हमारे रोजगार खत्म हो रहे हैं इसलिए समाज में जनजागरण बहुत आवश्यक है। सस्ता होने के कारण लोग चीनी वस्तुएं तो लेते हैं पर उसके दुष्परिणाम से अनभिज्ञ रहते हैं। लाखों वर्ग किलोमीटर भूमि पर चीन कब्जा किए हुए बैठा है चीन लगातार सामरिक तौर पर हमारे लिए खतरा उत्पन्न करता है।
Published on:
05 Aug 2017 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
