20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैप सिस्टम के अपग्रेडेशन का काम शुरू: उपभोक्ता घर बैठे मोर बिजली ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा को बहाल रखा

less than 1 minute read
Google source verification
सैप सिस्टम के अपग्रेडेशन का काम शुरू: उपभोक्ता घर बैठे मोर बिजली ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे

सैप सिस्टम के अपग्रेडेशन का काम शुरू: उपभोक्ता घर बैठे मोर बिजली ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे

रायपुर. पॉवर कंपनी के सैप सिस्टम अपग्रेडेशन के दौरान भी उपभोक्ता मोर बिजली ऐप के माध्यम से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने पहले ऑनलाइन बिल नहीं जमा करने की घोषणा की थी। उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए कंपनी ने ऑनलाइन बिल जमा करने की व्यवस्था को बरकरार रखा है। उपभोक्ता घर बैठे मोर बिजली ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की सेवा-सुविधा में विस्तार के लिए सिस्टम अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है।

इससे पहले विद्युत कंपनी ने सैप सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए 16 अप्रैल सुबह 10 बजे तक शटडाउन की घोषणा की थी। इससे उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ता। अब उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसलिए पावर कंपनी के इआईटीसी एनर्जी इन्फोटेक विभाग ने ऐसी व्यवस्था कर ली है कि उपभोक्ता मोर बिजली ऐप के द्वारा बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। पूर्व में सैफ सिस्टम बंद होने के कारण यह सुविधा भी स्थगित करनी पड़ रही थी। एनर्जी इंफोटेक सेंटर के कार्यपालक निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। अब से मोर बिजली एप के द्वारा बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है।