
Corona Alert In CG : जब तक कोरोना वायरस का नया वैरिएंट नहीं आएगा, लोगों को लगी वैक्सीन का प्रभाव जीवनभर रहेगा। देश में अभी जो नया वैरिएंट जेएन-1 आया है, वह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट ही है। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में अभी कोरोना के तीन नए केस मिले हैं। इसकी जीनोम सीक्वेंसिंग जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है।
रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि कोरोना वायरस का वैरिएंट क्या है? विशेषज्ञों के अनुसार जांच होगी तो कोरोना के केस बढ़ेंगे, लेकिन यह सामान्य फ्लू जैसा ही रहेगा। इससे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। हां, अलर्ट रहने की जरूरत है। जहां तक हो सके, भीड़ में जाने से बचें। जाएं तो मास्क जरूर लगाएं।
देश के विभिन्न राज्यों खासकर केरल, यूपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी पिछले 2 दिनों में 5 केस मिल चुके हैं। कोरोना के केस मिलने के बाद पत्रिका ने विशेषज्ञ से बात कर जाना कि आखिर 2021 में लगी वैक्सीन का असर रहेगा या नहीं। उनका कहना है कि वैक्सीन का असर जीवनभर रहेगा, बशर्ते कोरोना का वायरस पूरी तरह अपना स्वरूप न बदल दे।
बता दें कि प्रदेश में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के दो डोज लग चुके हैं। डोज लगने के एक माह बाद ही लोगों में एंटीबॉडी बनने लगी थी। कुछ अपवाद जरूर रहे, जिनकी बॉडी में एंटीबॉडी नहीं बनी। जिनकी एंटीबॉडी बनी, वे भी कोरोना से संक्रमित हुए, लेकिन वे ज्यादा गंभीर नहीं हुए। विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीनेशन का ही असर रहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में कम मौतें हुईं। इसकी मुख्य वजह वैक्सीनेशन ही था।
टॉपिक एक्सपर्ट
जिन लोगों ने भी वैक्सीन लगाई है, उसका असर जीवनभर रहेगा। जब तक कोरोना के वायरस में बड़ा बदलाव यानी म्यूटेशन न हो, वैक्सीन असरकारक रहेगी। कोरोना से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना के केस बढ़ सकते हैं, लेकिन यह घातक नहीं रहेगा। लापरवाही न बरतें, अलर्ट रहें। भीड़ में मास्क जरूर पहनें।
- डॉ. आरके पंडा, एचओडी चेस्ट, आंबेडकर अस्पताल
रायपुर व दुर्ग में एक-एक मरीज मिला
रायपुर. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मरीज मिले हैं। शुक्रवार को रायपुर व दुर्ग में एक-एक मरीज मिला है। गुरुवार को मिले 3 मरीजों को मिलाकर अब प्रदेश में 5 एक्टिव केस हो गए हैं। शुक्रवार को 1358 सैंपलों की जांच की गई। विशेषज्ञों के अनुसार जांच की संख्या बढ़ाने पर मरीज मिलते रहेंगे। हालांकि ज्यादा संक्रमण की आशंका कम है। जो पांच पॉजिटिव केस मिले हैं, उनके सैंपलों को जांच के लिए एम्स भेजा जाएगा।
Published on:
23 Dec 2023 01:21 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
