
covid
रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) और डीआरएम ऑफिस में कोरोना बम (Corona Bomb) फूट गया। डीआरएम ऑफिस में 6 और रायपुर रेलवे स्टेशन में 8 टिकट क्लर्क पॉजिटिव हो चुके हैं। अनारक्षित टिकट सेक्शन के एक अधिकारी की कोरोना से शनिवार को दुखद निधन हो गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे एक निजी हास्पिटल में भर्ती थे।
इससे पहले रायपुर रेल मंडल कार्यालय के कार्मिक विभाग में कार्यरत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद कर्मचारियों ने कोरोना जांच कराई थी, जिसमें पीआरएस और यूटीएस काउंटर के 10 बाबुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीबीएस के पद पर कार्यरत थे
रायपुर स्टेशन के टिकट बुकिंग कार्यालय में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर 58 वर्षीय एनआर साहू की कोरोना के कारण मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार को उनका निधन हो गया।
रेलवे सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने कहा, रेलवे प्रशासन ने कोरोना को लेकर विभाग प्रमुखों को सावधानी बरतने अलर्ट किया है। प्रतिदिन सेनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया गया है। डीआरएम ऑफिस से कुछ कर्मचारियों को शुक्रवार को वर्क फ्राम होम कर दिया गया।
Published on:
21 Mar 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
