scriptकोरोना की ऐसी क्रूरता कि दो छोटे बच्चों से मां-बाप का साया ही छिन लिया | Corona Broken Family: Husband, wife died due to COVID, kids orphaned | Patrika News
रायपुर

कोरोना की ऐसी क्रूरता कि दो छोटे बच्चों से मां-बाप का साया ही छिन लिया

दानवरूपी इस महामारी से राजधानी में एक ऐसा परिवार था, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे थे। लेकिन कोरोना महामारी ने बच्चों के सिर से मां-बाप का साया ही छिन लिया।

रायपुरMay 09, 2021 / 09:40 pm

Ashish Gupta

corona_broken_family.jpg
रायपुर. महामारी कोरोना (Corona Pandemic) लोगों पर ऐसी क्रूरता बरपा रही है कि न बच्चे, न बड़े और बुजुर्ग देख रहे हैं। इस दानवरूपी महामारी से राजधानी में एक ऐसा परिवार था। जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे थे। पिछले 15 दिन पहले पत्नी और पत्नी दोनों एक साथ बीमार पड़े थे। तो दोनों को वार्ड के पार्षद की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए। दोनों का इलाज चल रहा था कि पांच दिन बाद पहले मां की मौत हो गई फिर उसके बाद उसकी पत्नी भी दो-तीन बाद चल बसी। दोनों के शव का दाह संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत नगर निगम द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें: COVID-19: सात फेरों पर भी पड़ा कोरोना के कहर का असर, पांच सौ शादियों पर लगा विराम

बच्चों को नहीं मालूम के मां-बाप नहीं रहे
अस्पताल में बच्चों के मां-बाप की मौत होने के बाद आसपास के लोगों को वार्ड पार्षद के माध्यम से पता चला। लेकिन बच्चों को किसी ने बताने की हिम्मत तक नहीं की। दोनों बच्चे एक पांच साल और दूसरा आठ साल का है। ये दोनों भाई अपने एक कमरे से छोटे से कमरे में रह रहे थे। इन दोनों बच्चों को आसपास के लोग सुबह, दोपहर और शम को भोजन देते रहे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में अब घर बैठे मिलेगी शराब, इस दिन से शुरू होगी होम डिलीवरी

पार्षद ने पता साजी कर उनके नाना-नानी को दी खबर
कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की पार्षद सुशीला धीवर ने बताया कि बच्चों के मां-बाप की मौत होने के बाद गहरा सदमा लग गया था। लेकिन किसी तरह से खुद को संभालते हुए बच्चों को उनके नाना-नानी तक पहुंचाने के लिए बच्चों से मिलकर उनके नाना-नानी के बारे में पूछा तो पता चला कि उनके नाना-नानी यूपी के एक छोटे से गांव में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद आज से छत्तीसगढ़ में फिर से 18+ के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन

किसी तरह उनके नाना-नानी तक खबर की। तीन-चार दिन बाद उनके नाना-नानी आए बच्चों को अपने साथ ले गए। पार्षद धीवर ने बताया कि वार्ड के बीएसयपूी परिवार के दोनों पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ रहकर रोज-मजूदरी करते थे। लेकिन इस कोरोना महामारी ने बच्चों के सिर से मां-बाप का साया ही छिन लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो