
UP Board Exam
रायपुर . कोरोना संकट काल के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस में 35 फीसदी की कटौती करने की तैयारी में है। गौरतलब है कि सीबीएसई ने हाल ही में सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की है। दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल स्कूलों में नया सत्र शुरू नहीं हो पाया है और बच्चों की शुरुआती दौर की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। इसी स्थिति को देखते हुए और छात्रों पर से पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए ये फैसला किया है।
स्कूल शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद अधीनस्थ अधिकारियों ने सिलेबस में कटौती कर दी है। कटौती के बाद सिलेबस का मूल्यांकन विभाग के जिम्मेदार करेंगे और सिलेबस कटौती की घोषणा सार्वजनिक कर दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो सिलेबस कटौती की घोषणा स्कूल शिक्षा सचिव तीन-चार दिन में कर सकते है।
कोरोना के चलते प्रदेश के 22 लाख विद्यार्थी और दो लाख शिक्षक ऑनलाइन क्लास से जुड़े हैं। शिक्षक छोटे-छोटे वाट्सएप ग्रुप बनाकर भी शिक्षक क्लॉस ले सकते हैं। इसको लेकर विभागीय अधिकारी दिशा निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। जो छात्र इंटरनेट के अभाव में नहीं पढ़ पाएंगे उन्हें मोहल्ला-स्कूल/ लाउडस्पीकर स्कूलों से पढ़ाया जा रहा है और गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
डॉ आलोक शुक्ला, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
Published on:
31 Aug 2020 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
