scriptCG Corona Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, बढ़ी चिंता | Corona patients are increasing rapidly once again in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, बढ़ी चिंता

Corona Updates in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बीते कुछ दिनों से खासा उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। रायपुर, जांजगीर चांपा में दोबारा से मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं।

रायपुरJul 08, 2021 / 09:21 am

Ashish Gupta

Korba Corona News

कोरबा में एक्टिव मरीज 8 हजार के करीब, पांच दिन में ही आए साढ़े पांच हजार केस

रायपुर. Corona Updates in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बीते कुछ दिनों से खासा उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। रायपुर, जांजगीर चांपा में दोबारा से मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं। रायपुर में 20 तो चांपा में 35 मरीज मिले, दुर्ग में भी आंकड़ा 12 जा पहुंचा है। सुकमा (38) और बीजापुर (34) में खतरा बना ही हुआ है। मंगलवार को जहां 322 मरीज मिले थे, तो बुधवार को आंकड़ा 330 तक जा पहुंचा। वहीं 315 मरीज स्वस्थ हुए। बीते 24 घंटे में धमतरी और दुर्ग में 1-1 मरीज की जान गई। अभी भी राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार से ऊपर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना केस तेजी से हो रहे कम, लेकिन यहां अभी भी बना हुआ है जानलेवा

रायपुर में बढ़े एक्टिव मरीज
राजधानी रायपुर में कोरोना के रोजाना 20 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मगर, बीते 3 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। 5 जुलाई को जहां 183 एक्टिव मरीज थे तो 6 जुलाई को 191 हुए और 7 जुलाई को 200 हो गए। एक बार फिर रायपुर ने चिंता बढ़ा दी है।

कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination in Chhattisgarh) की रफ्तार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 26 जून को जहां सर्वाधिक 3.33 लाख डोज लगे, तो 7 जुलाई को महज 17000 डोज, क्योंकि वैक्सीन ही जिलों में नहीं थी। जिन जिलों में वैक्सीन बची वहां लगी, रायपुर के निजी अस्पतालों में सर्वाधिक डोज लगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच अब इस बीमारी ने पसारा पांव, जानिए इसके लक्षण और बचाव

उधर, केंद्र से 21 जून के बाद दूसरी बार बुधवार को 2.49 लाख डोज मिले। अब गुरुवार से प्रदेश में दोबारा से टीकाकरण रफ्तार पकड़ेगा, मगर 2.49 लाख वैक्सीन 3-4 दिन चल जाएं तो बहुत है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण ऐसी ही रूक-रूककर ही चलेगा।
राज्य में वर्तमान में 1.02 करोड़ डोज लगे चुके हैं। 71 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को दोनों डोज, 73 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को दोनों डोज, 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 21 प्रतिशत नागरिकों को दोनों डोज और महज 0.6 प्रतिशत डोज अभी 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को लग पाए हैं। अगर, केंद्र से वैक्सीन मिलने की यही गति रही तो यह अभियान लंबा चलेगा।

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं भी अब ले सकेंगी कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

कुल संक्रमित- 996689
डिस्चार्ज- 978208
एक्टिव- 5017
मौतें- 13464
कुल जांच- 33789

Home / Raipur / CG Corona Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, बढ़ी चिंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो