
रायपुर. प्रदेश में नियंत्रण में आता दिख रहा कोरोना (Coronavirus Chhattisgarh Update) अब बेकाबू होना शुरू हो गया है। यह स्थिति बीते 3 दिन में बनी है। बुधवार को तो 44 दिन बाद सर्वाधिक 456 मरीज रिपोर्ट हुए। इनमें सर्वाधिक 135 मरीज रायपुर और 102 दुर्ग जिले में सामने आए। इन नए मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीज का ग्राफ छलांग लगाते हुए 3345 जा पहुंचा है, जो अच्छे संकेत नहीं है।
उधर, बीते 24 घंटे में 8 जानें गईं, जिनमें 2 की मौत सिर्फ और सिर्फ कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। मरने वालों में सभी की उम्र 45 वर्ष से अधिक है। उधर, यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार की टीम ने छत्तीसगढ़ को उन 5 राज्यों में शामिल कर चेताया था कि कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं।
रायपुर में एक्टिव मरीज 1100 के पार- केंद्र सरकार ने राजधानी रायपुर और दुर्ग को उन शहरों में शामिल किया है, जहां सबसे तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1186 जा पहुंची और दुर्ग में 662 हैं। वहीं अन्य जिलों में 200 के अंदर ही एक्टिव मरीज हैं।
तारीख- मरीज मिले
1 मार्च- 256
2 मार्च- 216
3 मार्च- 267
4 मार्च- 235
5 मार्च- 274
6 मार्च- 290
7 मार्च- 222
8 मार्च- 320
9 मार्च- 390
10 मार्च- 456
प्रदेश की स्थिति
कुल मरीज- 315486
एक्टिव- 3345
डिस्चार्ज- 308269
मौतें- 3872
Published on:
11 Mar 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
