scriptCorona Update: कोरोना से बढ़ी चिंता: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले 28 मरीज, कई राज्यों में इकाई में सिमटा आंकड़ा | Corona Update: 28 new Covid19 cases and no more deaths in last 24 hour | Patrika News
रायपुर

Corona Update: कोरोना से बढ़ी चिंता: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले 28 मरीज, कई राज्यों में इकाई में सिमटा आंकड़ा

Corona Update: छत्तीसगढ़ में अभी भी रोजाना 20 से अधिक कोरोना मरीज रिपोर्ट हो ही रहे हैं, जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां लंबे समय से इकाई में मरीज मिल रहे हैं।

रायपुरSep 19, 2021 / 12:12 pm

Ashish Gupta

Third Wave of Corona.

Third Wave of Corona.

रायपुर. Corona Update: छत्तीसगढ़ में अभी भी रोजाना 20 से अधिक कोरोना मरीज रिपोर्ट हो ही रहे हैं, जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां लंबे समय से इकाई में मरीज मिल रहे हैं। राज्य के लिए यही बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।
उधर, शनिवार को प्रदेश में 28 मरीज रिपोर्ट हुए, जबकि 42 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सबसे ज्यादा 7 मरीज राजनांदगांव में, 3 मरीज कोरबा में और रायपुर में 1 मरीज मिला। 14 जिलों में आंकड़ा शून्य रहा। अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 332 रह गई है। बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा शून्य रहा। अब तक 13,560 जानें जा चुकी हैं।

राज्य में 9 घंटे में 2.51 लाख लोगों को लगी कोरोना डोज
प्रदेश में टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है। गुरुवार को जहां 2.14 लाख डोज लगे थे, तो शुक्रवार को 1.47 लाख डोज। मगर, शनिवार को इनसे कहीं आगे निकलते हुए आंकड़ा रात 10 बजे तक 2.51 लाख के पार जा पहुंचा। इससे स्पष्ट है कि राज्य में टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक हुए हैं। वहीं टीकाकरण के बढ़ने की एक और बड़ी वजह वैक्सीन उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश में इकाई में मिल रहे कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में अभी भी 30 से अधिक

केंद्र सरकार लगातार राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है। सितंबर में 35.50 लाख डोज मिलेंगे। उधर, राज्य में 17 सितंबर के आंकड़े जो राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 18 सितंबर को जारी किए, इसके मुताबिक राज्य में 1.23 करोड़ लोगों को पहला डोज, 40.20 लाख को दूसरा डोज लग चुका है। कुल 1.63 लाख डोज लग चुके हैं। वहीं 45 से अधिक आयुवर्ग के 80 प्रतिशत नागरिकों ने टीके लगवा लिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो