scriptCorona Update: रायपुर और दुर्ग संभाग में घटे, बिलासपुर, बस्तर व सरगुजा में बढ़े | Corona Update Live CG Corona cases reduced in Raipur and Durg division | Patrika News

Corona Update: रायपुर और दुर्ग संभाग में घटे, बिलासपुर, बस्तर व सरगुजा में बढ़े

locationरायपुरPublished: May 01, 2021 03:24:46 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Corona Update Live CG: छत्तीसगढ़ में रोजाना 14 से 16 हजार के बीच मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। अच्छे संकेत ये हैं कि रायपुर और दुर्ग संभाग में संक्रमितों की संख्या में घटी है, मगर बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में मरीज बढ़ रहे हैं।

nepal_coronavirus.jpg

सर्दी और त्यौहारों में कोरोना संक्रमण का फैलाव का खतरा है, सतर्क रहें

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus Chhattisgarh Update) में रोजाना 14 से 16 हजार के बीच मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। अच्छे संकेत ये हैं कि रायपुर और दुर्ग संभाग में संक्रमितों की संख्या में घटी है, मगर बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में मरीज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 14994 मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें सर्वाधिक 1310 मरीज दुर्ग में, 1118 रायपुर, 1236 कोरबा, बिलासपुर में 1081, जांजगीर चांपा में 1077 मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 12804 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख पार, अब तक 8312 लोगों ने दम तोड़ा

उधर, शुक्रवार को 216 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दमतोड़ दिया। इनमें 121 मरीज सिर्फ इस संक्रमण से ग्रसित थे। सर्वाधिक 56 मौतें रायपुर में हुईं, जबकि 30 बिलासपुर 20 दुर्ग, 19 राजनांदगांव, 17 जांजगीर चांपा, 15 कोरबा में हुईं।

6 लाख मरीज ठीक हुए- प्रदेश में शुक्रवार 30 अप्रैल तक 6 लाख मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। राज्य में पहला मरीज 18 मार्च 2020 को रिपोर्ट हुआ था, इसके बाद से कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) में सर्वाधिक मरीज रिपोर्ट हुए। मगर, स्वस्थ भी हुए। राज्य की संक्रमण दर अभी भी 27-28 प्रतिशत बनी हुई है, जबकि रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में गुजर गया कोरोना वायरस संक्रमण का पीक, जानिए हकीकत

रायपुर में एक्टिव मरीज 10 हजार के ऊपर- प्रदेश की राजधानी रायपुर में संक्रमण कम हो रहा है। एक समय पर 4 हजार के करीब मरीज मिल रहे थे, मगर आंकड़ा 1500 के अंदर है। यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या 10576 रह गई है। शुक्रवार को 1143 मरीज स्वस्थ हुए।
कुल संक्रमित- 728700
एक्टिव- 118958
डिस्चार्ज- 601161
मौतें- 8581
टेस्ट- 59436

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो