रायपुर

Corona Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले 9 नए मरीज, प्रदेश में कुल ​एक्टिव केस 24

Corona Update: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तो बढ़ रहा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण वाले मिल रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

less than 1 minute read
Jun 06, 2025
रायपुर में 5, बिलासपुर में 4 समेत 9 कोरोना के नए मरीज (Photo source- Patrika)

Corona Update: प्रदेश में गुरुवार को रायपुर में 5 और बिलासपुर में 4 समेत 9 मरीज मिले। अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। राहत की बात ये है कि इनमें 23 होम आइसोलेशन में है। एक का इलाज आईसीयू में चल रहा है। ये मरीज पहले से दूसरी बीमारियों से ग्रसित है।

Corona Update: इस सीजन में ऐसे ही आएंगे मरीज

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तो बढ़ रहा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण वाले मिल रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार इस सीजन में ऐसे ही मरीज आएंगे।

कोरोना मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था

Corona Update: पहले से जिन्हें दूसरी बीमारियां है, उनके लिए यह बीमारी खतरनाक हो सकती है। आंबेडकर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। हालांकि यहां पेइंग वार्ड में कोरोना मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है।

रेस्पिरेटरी मेडिसिन के अलावा जनरल मेडिसिन व एनीस्थीसिया के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। जरूरी नर्सिंग व पैरामडिकल स्टाफ भी उपलब्ध कराया गया है। ताकि मरीज आने पर बेहतर इलाज हो सके।

Published on:
06 Jun 2025 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर