
कोरोना वायरस : बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
सीएम भूपेश बघेल को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्र लिख कर कहा ये
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि बैसाखी का त्योहार हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक है। यह देश की समृद्ध कृषक परम्परा और संस्कृति का परिचायक है। सिख गुरु गोविंद सिंह ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना भी की थी। उनका जीवन हमें त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने सिख समाज से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर घर में रहकर ही त्योहार मनाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। साथ ही प्रार्थना करें कि जल्द ही देश और प्रदेश को इस संकट से मुक्ति दिलाए।
इसे भी पढ़ें... [typography_font:14pt]सीबीएसई स्कूलों में आठवीं तक की परीक्षा नहीं, सभी बच्चे पास
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि बैसाखी खुशहाली का त्योहार है। इसे हर साल सभी मिलजुल कर उत्साह से मनाते हैं, पर इस बार घरों में ही परिवार के साथ त्योहार मनाएं।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >रायपुर. विश्वभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच 13 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैसाखी पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सिख समुदाय से कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में ही परिवार के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें...मुख्यमंत्री बोले- खुद को घरों तक ही सीमित रखें
Published on:
13 Apr 2020 01:56 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
