
coronavirus in uttarakhand
रायपुर. Coronavirus Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। प्रदेश में अब सिर्फ 5004 एक्टिव मरीज बचे हैं, जिसमें से 80-90 फीसदी होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में मंगलवार को 322 कोरोना के नए कोरोना के मरीज मिले, जिसमें सबसे ज्यादा सुकमा जिले के 44 शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है कि सुकमा (Sukma) को छोड़ सभी जिलों में 30 से कम केस रिपोर्ट हुए हैं। 14 जिलों में तो 10 से कम केस मिले हैं। अस्पतालों तथा होम आइसोलेशन से 533 मरीज ठीक हुए हैं तथा 5 की मौत हुए है। करीब 10 दिनों बाद रायपुर जिले में 2 मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 996359 मरीज मिले हैं, जिसमें से 977893 डिस्चार्ज हुए हैं। 13462 की मौत हुई है, जिसमें रायपुर के सबसे ज्यादा 3133 शामिल हैं।
0.8 पहुंची पॉजिटिविटी दर
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.8 फीसदी पहुंच गई है, जो सोमवार को 1 फीसदी है। मंगलवार को 37624 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 322 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया।
मंत्री लखमा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा (CG Minister Kawasi Lakhma) की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जगदलपुर से तुरंत उन्हें नियमित विमान से राजधानी के एक निजी अस्पताल में लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने कोरोना संदेह में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अस्पताल में करीब 3 घंटे रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
प्रदेश में अब तक
संक्रमित- 996359
डिस्चार्ज- 977893
एक्टिव- 5004
मौत- 13462
Published on:
07 Jul 2021 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
