
रायपुर. कोरोना बढ़ते संक्रमण (Coronavirus Chhattisgarh Update) को देखते हुए नगर निगम ने कलेक्ट्रेट के आदेश के बाद बिना मास्क पहने इधर-उधर घूमने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को निगम के जोन अमले ने कुल 138 लोगों पर विभिन्न क्षेत्रों में जुर्माना किया। जानकारी के अनुसार जोन 2 ने 60 लोगों पर 4900 रुपए, जोन 5 ने 68 लोगों पर 4850 रुपए एवं जोन 3 ने 10 लोगों पर 950 रुपए जुर्माना किया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद खेर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण से जन-जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोविड 19 नियमावली एवं प्रोटोकॉल का पालन व्यवहारिक रूप से करवाने बिना मास्क पहनने वालों पर जोन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निवेश विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, स्वच्छता दीदियों के निरंतर सक्रिय सहयोग से सभी 10 जोनों में जोन स्तर पर प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस थानों के मार्गों पर बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर जुर्माना किया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
अभियान के अंतर्गत जोन 3 की टीम ने जोन के तहत विभिन्न मुख्य चौकों में मास्क नहीं पहनने वाले 10 लोगों से कुल 950 रुपए, जोन 2 की टीम ने 60 लोगों से 4900 रुपए, जोन 5 की टीम ने दिनभर अभियान चलाकर 68 लोगों से 4850 रुपए जुर्माना वसूला।
Published on:
11 Mar 2021 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
