6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CoronaVirus Update: प्रदेश में मिले 1491 कोरोना मरीज, 2178 स्वस्थ हुए, 14 मौतें

शुक्रवार को 1,491 लोग कोरोना संक्रमण की पहचान हुई, जिनमें सबसे ज्यादा 206 मरीज राजधानी रायपुर से ही है।

less than 1 minute read
Google source verification
corona_update_with_logo.jpg

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक रफ्तार से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 1,491 लोग कोरोना संक्रमण की पहचान हुई, जिनमें सबसे ज्यादा 206 मरीज राजधानी रायपुर से ही है। बीते महीनेभर से रायपुर में ही सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 2.54 लाख के पार जा पहुंची है। बीते 24 घंटे में 2,178 मरीज स्वस्थ हुए जो राहत की खबर है। इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटर 19 हजार के नीचे जा पहुंची है। अब 18,346 एक्टिव मरीज रह गए है।

बालोद. भाजपा के पूर्व विधायक व कद्दावर आदिवासी नेता लाल महेंद्र टेकाम की गुरुवार देर रात कोरोना से मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर शनिवार को ही रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसके पूर्व उनका इलाज देवादा राजनांदगांव अस्पताल में चल रहा था। महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. वीरेंद्र गंजीर ने उन्हें कोरोना होने की पुष्टि की। टू-नॉट जांच में उन्हें कोरोना पाया गया था।