11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Update: 10 दिन में 5 बार 400 और 2 बार 800 से अधिक मरीज मिले

- प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती जा रही रफ्तार - 24 घंटे में 887 मरीज मिले, सिर्फ 211 स्वस्थ हुए, 6 मौतें

less than 1 minute read
Google source verification
coronacases in chhattisgarh

कोरोना की रफ्तार तेज: छत्तीसगढ़ के इन दो शहरों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की लगातार नजर

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in Chhattisgarh) की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। 7 मार्च तक जहां सबकुछ नियंत्रण में, अब हर दिन स्थिति अनियंत्रित नजर आ रही है। बीते 10 दिनों में 5 बार 400 से अधिक और 2 बार 800 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए हैं। बाकी बचे 3 दिनों में 300 से अधिक मरीजों में संक्रमण की पहचान हुई। बुधवार को इन 10 दिनों में सर्वाधिक 887 मरीज मिले।

यह भी पढ़ें: 62 दिन बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट: 8 की मौत, इतने आए पॉजिटिव

रायपुर में 287 और दुर्ग में 243 मरीज मिले। बीते 24 घंटे में सिर्फ 211 मरीज स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 5299 जा पहुंची है। 23 जनवरी को 5000 से अधिक एक्टिव मरीज थे। उधर, बुधवार को 6 मरीजों की मौत हुई, जिनमें 5 पुरुष और 1 महिला शामिल है। सभी की उम्र 60 वर्ष से अधिक है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में ये इलाके बने कोरोना के नए हॉटस्पॉट, 10 दिनों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

रायपुर, दुर्ग में लगभग एक रफ्तार से बढ़ रहे मरीज
राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में रोजाना करीब-करीब एक ही रफ्तार से मरीज मिल रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी 100 का ही अंतर रह गया है। रायपुर में 1536, जबकि दुर्ग में 1485 मरीज। बिलासपुर में 300, राजनांदगांव और सरगुजा में 200 से अधिक एक्टिव मरीज हैं।

यह भी पढ़ें: दोगुनी रफ्तार से पैर पसार रहा कोरोना, सख्ती नहीं बरती तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम

ये आंकड़े भी देखें - संक्रमण दर 1.8 पहुंची, जो 1.1 थी। रिकवरी रेट 98 के करीब जा पहुंचा था, जो गिरकर 97.1 पर आ गया है।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 319717
एक्टिव- 5299
डिस्चार्ज- 310507
मौतें- 3915