
Corporation imposed 50 thousand fine on pathology lab,Corporation imposed 50 thousand fine on pathology lab,Corporation imposed 50 thousand fine on pathology lab
रायपुर @ शहर में एक तरफ कभी भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की केंद्रीय टीम (Central Team of Swachh Survekshan 2022 ) पहुंचकर मूल्यांकन कर सकती हैं, तो वही दूसरी ओर मेडिकल वेस्ट को सड़कों के किनारे फेंका जा रहा हैं। राजधानी के सड़कों पर निजी अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी व एक्स-रे स्टोर (Private Hospitals, Clinics, Pathology & X-Ray Stores) से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा हैं। इसके कारण प्रदूषण साथ ही लोगों में बीमारी होने की आशंका बनी रहती हैं। इसे नष्ट करना अस्पताल की जिम्मेदारी होती हैं। ऐसे ही एक मामला महापौर के वार्ड मौलाना अब्दुल ररूफ (Mayor's Ward Maulana Abdul Raroof) अंतर्गत छोटा पारा का सामने आया हैं।
यह भी पढ़ें - गंदा पानी या पेयजल की दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल
यह भी पढ़ें - उद्योगों का गंदा पानी खारुन से होकर पहुंच रहा बिरगांव के घरों तक
यह भी पढ़ें - टाटीबंध - सिलतरा बाइपास : कौन होगा दोषी सड़क हादसे का ?
यह भी पढ़ें - जरुरी खबर : दूध की कीमत पर बैठक कल
यह भी पढ़ें - 25 लाख का पौनी पसारी बाजार दो माह में ही दरकने लगा
शुक्रवार को मौलाना अब्दुल ररूफ वार्ड के छोटापारा में संचालित चौहान पैथोलॉजी लैब द्वारा सड़क पर मेडिकल वेस्ट फेंके जाने पर निगम की टीम ने 50 हजार का जुर्माना लगाया है। रहवासियों ने इसकी शिकायत निगम आयुक्त व महापौर से की थी। शिकायत पर निरीक्षण करने जोन 4 कमिश्रर विनय मिश्रा, निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही (Zone 4 Commissioner Vinay Mishra, Corporation Assistant Health Officer Dr. Tripti Panigrahi) पहुंचे। जहा पर पैथोलॉजी लैब द्वारा सड़क मेडिकल वेस्ट, सीरिंज सेंपल की दवाइयां बड़ी मात्रा में फेंकी पाई गई। पैथोलॉजी लैब को सीलबंद करने के साथ लैब के संचालक डॉ. प्रकाश चौहान पर 50 हजार रूपये का जुर्माना किया गया।
Published on:
27 Mar 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
