22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्पेंडेड IAS रानू साहू, विधायक व कांग्रेस नेता समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट तैयार, 564 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा

money laundering : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित आईएएस रानू साहू, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, चंद्रदेव राय, पीसीसी प्रवक्ता आरपी सिंह, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी सहित 11 लोगों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पूरक परिवाद पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification
सस्पेंडेड IAS रानू साहू, विधायक व कांग्रेस नेता समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट तैयार, 564 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा

सस्पेंडेड IAS रानू साहू, विधायक व कांग्रेस नेता समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट तैयार, 564 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा

money laundering : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित आईएएस रानू साहू, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, चंद्रदेव राय, पीसीसी प्रवक्ता आरपी सिंह, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी सहित 11 लोगों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पूरक परिवाद पेश किया। इसमें 7000 पन्ने हैं, जिसमें 282 पेज की समरी और 5500 पन्नों अभिलेख शामिल हैं।

इसमें बताया गया है कि माइनिंग ट्रांसपोर्ट, परिवहन तथा उत्खनन में भ्रष्टाचार कर 564 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की गई है। इस सिंडीकेट में शामिल सभी लोगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए रकम का हस्तांतरण किया। जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर परिवाद प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़े : Train Cancelled : त्योहारी सीजनों में यात्रियों की बढ़ी आफत, इतने दिनों के लिए 20 ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

money laundering : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इसके पहले भी आईएएस अफसर समीर विश्नोई सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारी, लक्ष्मीनाराण तिवारी, सुनील अग्रवाल सहित आधा दर्जन लोगों को जेल भेजा गया है। उन सभी के खिलाफ 12500 पेज का चालान प्रस्तुत किया जा चुका है। विशेष न्यायाधीश ने अभियोजन परिवाद को स्वीकार किया। अब इस प्रकरण की सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़े : Naxal News : 1 करोड़ से अधिक के इनामी नक्सली सायन्ना की मौत, बस्तर के जंगल में तोड़ा दम