17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्ची उम्र के प्यार ने पहुंचाया मौत के मुंह में, घर से भागे पर लौट न सके

प्रेमी जोड़े की हुई मौत

2 min read
Google source verification
crime news

कच्ची उम्र के प्यार ने पहुंचाया मौत के मुंह में, घर से भागे पर लौट न सके

रायपुर . छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रेमी जोड़े की जहर खाने से मौत होने का मामला सामने आया है। प्रेमी जोड़े ने पहले घर से भागे फिर परिजनों के डर से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाने के दौरान रास्ते में दोनों की मौत हो गई है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।


इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगालपाली निवासी रामअवतार राठिया 20 पिता कंठीराम राठिया का पिछले कुछ दिनों से बरकसपाली निवासी सीमा चौहान 18 वर्ष पिता प्यारेलाल चौहन से प्रेम संबंध था। युवक-युवती को ऐसा लगा कि परिजन इनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे। इस कारण सीमा चौहान और रामअवतार दोनों ने रविवार को घर से भाग गए।


जब सीमा देर रात तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसके साथ पढऩे वाली छात्रों सहित आसपास काफी खोजबीन किया। लेकिन सीमा का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उसके परिजनों ने इसकी सूचना घरघोड़ा थाना को दी। इसी दौरान मंगलवार को सुबह 10 बजे युवक-युवती ने साथ जीने मरने की कसम खाते हुए सल्फास की गोली को सेवन कर लिया। इस दौरान दोनों गांव के पास बने अटल चौक के पास एक होटल के बाहर गिरे पड़े थे। जब आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी गई।

इसके बाद इनके परिजन मौके पर पहुंच कर तत्काल इलाज के लिए दोनों को एक ही गाड़ी में रखकर घरघोड़ा अस्पताल लाया गया। यहां कुछ देर इलाज होने के बाद जब स्थिति गंभीर होने लगी तो डाक्टरों ने तत्काल 108 के माध्यम से युवक-युवती को रायगढ़ रिफर कर दिया। रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल आते-आते दोपहर 1.30 बज गए। इस दौरान डाक्टर द्वारा दोनों को प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों के शव को पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।


इस संबंध में जब मृतक रामअवतार के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रामअवतार पिछले कुछ दिनों से वाहन चलाने का काम करता था। इस दौरान कब उसे युवती से प्रेम हो गया। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।