17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Crime: दोस्तों ने धोखा देकर खींच ली आपत्तिजनक फोटो, जबरन शादी करने दबाया, मना किया तो फेसबुक पर कर दीं शेयर

आरोपी का सहयोग करने वाले एक अन्य युवक व युवती के खिलाफ भी पुलिस ने दर्ज किया मामला

2 min read
Google source verification
The girls objectionable photo uploaded

The girls objectionable photo uploaded

छतरपुर। जिले के नौगांव डरा धमका कर एक युवती की अपत्तिजनक फोटो खींचने और उसे फेसबुक पर डालने वाले आरोपी के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। साथ ही आरोपी युवक का सहयोग करने पर एक युवती व एक अन्य युवक के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को जब नौगांव के एक मोहल्ला निवासी पीडि़त युवती शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी। काफी देर तक थाने में बैठने के बाद भी मामला दर्ज नहीं होने पर युवती व परिजन निराश हो कर लौट आए थे। इसके मंगलवार को पीडि़त युवती ने जिला मुख्यालय छतरपुर में जाकर पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना को पूरा घटनाक्रम बताया और मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई। तब पुलिस अधीक्षक ने नौगांव थाना प्रभारी को मामला दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद पीडि़त युवती नौगांव थाने पहुंची। पीडि़ता ने थाने में शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि करीब एक माह पहले मेरी सहेली ने मुझे विवेक के मकान में बुलाया और बुला कर सहेली व विवेक मेरे चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देकर मुझे एक कमरे के अंदर ले गए। जहां पर पहले से मौजूद हल्लू कॉलोनी निवासी गुलजार खान ने डरा धमका कर मेरी कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लीं और धमकी देने लगा कि यदि तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो यह फोटो सार्वजनिक कर दी जाएंगी। जब से अब तक वह मैं डरी सहमी रहीं और किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ दिन पहले गुलजार ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो शेयर कर दीं। पुलिस ने शिकायती आवेदन के आधार पर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले गुलजार खान व उसका सहयोग करने वाले विवेक और सहेली के खिलाफ धारा ३५४ (सी), ३४२, ५०६, ३४ आईपीसी व आईटी एक्ट की धारा ६७ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीआई विनायक शुक्ला का कहना है कि युवती की फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले आरोपी व सहयोग करने वाले एक युवक व युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियो की तलाश की जा रही है।