6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID19 Update: 1 अप्रैल को 100 में 11 संक्रमित, लहर आई तो 31 और अब 25 पर ठहराव

COVID 19 CG Live Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम पड़ी है। 1 अप्रैल को जहां 100 सैंपल की जांच में 11 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, तो वहीं 22 और 23 अप्रैल को यह आंकड़ा 31 मरीज तक जा पहुंचा था।

2 min read
Google source verification
covid 19 peak in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में गुजर गया पीक: कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी कम, जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम पड़ी है। 1 अप्रैल को जहां 100 सैंपल की जांच में 11 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, तो वहीं 22 और 23 अप्रैल को यह आंकड़ा 31 मरीज तक जा पहुंचा था। मगर, अब इसमें ठहराव आ गया है। बीते 5-7 दिनों से 100 सैंपल की जांच में 25 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं।

यह भी पढें: Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर में गांवों में खतरा बढ़ा, संक्रमण दर हुआ दोगुना

सरकार ने जांच क्षमता भी 60 हजार तक कर दी, 9 और कोरोना काल में राज्य के लिए अप्रैल का महीना सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ है। अप्रैल में कुल 3,74,896 मरीज रिपोर्ट हुए, जबकि इसकी तुलना में 2,80,548 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अप्रैल में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.29 लाख तक जा पहुंची, इसके बाद यह गिरते हुए बीते 5 दिनों से यह 1.18 लाख पर बनी हुई है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा ने कहा, पहले की तुलना में मरीज थोड़े कम मिलने शुरू हुए हैं। मगर, रायपुर और दुर्ग से लगे कुछ शहरों और अन्य संभागों में, जहां देर से संक्रमण पहुंचा, वहां केस बढ़ेंगे। अगले 7-8 दिन में स्थिति और स्पष्ट होगी।

यह भी पढें: रायपुर में राहत, मगर छत्तीसगढ़ के इन जिलों में संक्रमण की रफ्तार तेज, जानें कहां मिले कितने मरीज

श्रीबालाजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल संचालक के डॉ. देवेंद्र नायक ने कहा, अभी समस्या यह है कि लोग बिना डॉक्टरों के सलाह के घर पर उपचार कर रहे हैं, कई ऑक्सीजन तक ले रहे हैं। जब स्थिति बिगड़ रही है तो अस्पताल आ रहे हैं। यह घातक है। उन्हें चाहिए वे डॉक्टरों की सलाह पर ही कोई कदम उठाएं।

इन जिलों में अब बढ़ रहा संक्रमण- बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली, सरगुजा,कोरिया, बलौदाबाजार, महासमुंद और कवर्धा।

30 दिन में हुईं 4377 मौतें- अप्रैल में कोरोना से 4377 मरीजों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा जानें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में दर्ज हो रही हैं।

मरीजों की स्थिति- 1 अप्रैल- 30 अप्रैल

मरीज मिले- 4617- 14994

कुल संक्रमित- 353804- 728700

कुल स्वस्थ हुए- 320613- 601161

कुल एक्टिव- 28,987- 118958

कुल मौतें- 4204- 8581

जांच- 40,857- 59,436

(नोट- राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक)