
छत्तीसगढ़ में गुजर गया पीक: कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी कम, जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम पड़ी है। 1 अप्रैल को जहां 100 सैंपल की जांच में 11 लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, तो वहीं 22 और 23 अप्रैल को यह आंकड़ा 31 मरीज तक जा पहुंचा था। मगर, अब इसमें ठहराव आ गया है। बीते 5-7 दिनों से 100 सैंपल की जांच में 25 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं।
सरकार ने जांच क्षमता भी 60 हजार तक कर दी, 9 और कोरोना काल में राज्य के लिए अप्रैल का महीना सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ है। अप्रैल में कुल 3,74,896 मरीज रिपोर्ट हुए, जबकि इसकी तुलना में 2,80,548 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अप्रैल में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.29 लाख तक जा पहुंची, इसके बाद यह गिरते हुए बीते 5 दिनों से यह 1.18 लाख पर बनी हुई है।
डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा ने कहा, पहले की तुलना में मरीज थोड़े कम मिलने शुरू हुए हैं। मगर, रायपुर और दुर्ग से लगे कुछ शहरों और अन्य संभागों में, जहां देर से संक्रमण पहुंचा, वहां केस बढ़ेंगे। अगले 7-8 दिन में स्थिति और स्पष्ट होगी।
श्रीबालाजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल संचालक के डॉ. देवेंद्र नायक ने कहा, अभी समस्या यह है कि लोग बिना डॉक्टरों के सलाह के घर पर उपचार कर रहे हैं, कई ऑक्सीजन तक ले रहे हैं। जब स्थिति बिगड़ रही है तो अस्पताल आ रहे हैं। यह घातक है। उन्हें चाहिए वे डॉक्टरों की सलाह पर ही कोई कदम उठाएं।
इन जिलों में अब बढ़ रहा संक्रमण- बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली, सरगुजा,कोरिया, बलौदाबाजार, महासमुंद और कवर्धा।
30 दिन में हुईं 4377 मौतें- अप्रैल में कोरोना से 4377 मरीजों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा जानें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में दर्ज हो रही हैं।
मरीजों की स्थिति- 1 अप्रैल- 30 अप्रैल
मरीज मिले- 4617- 14994
कुल संक्रमित- 353804- 728700
कुल स्वस्थ हुए- 320613- 601161
कुल एक्टिव- 28,987- 118958
कुल मौतें- 4204- 8581
जांच- 40,857- 59,436
(नोट- राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक)
Published on:
02 May 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
