
बड़ी राहत: 18 प्लस वाले बिना रजिस्ट्रेशन भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानें कैसे
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगोंं के COVID 19 Vaccination के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में शनिवार दोपहर 2 बजे से टीका लगाने का काम शुरू हो गया। जबकि, अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।
कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए जिले के सभी विकासखंडों के लिए 800-800 और नगर निगमों के लिए 2300-2300 वैक्सीन दिए गए हैं। रायपुर नगर निगम में टीकाकरण के लिए 4, बिरगांव में एक तथा हर एक विकासखंड में 2-2 केंद्र बनाए गए हैं।
अंत्योदय राशन कार्डधारी अपने निकटतम केंद्र में अपने राशनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है। पहले दिन नगर निगम के टीकाकरण केंद्रों में अधिकतम 50 और शेष अन्य केंद्रों में 30 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों में खाद्य विभाग और स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यहां जाकर लगवा सकते हैं टीका
रायपुर- जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढिय़ारी और गोगांव
बीरगांव- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावांभाठा
तिल्दा- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरखूट और बंगोली
अभनुपर- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोरला और परसदा
आरंग- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राखी और रीवा
धरसीवां- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांढर और कुरूद-सिलीयारी
Published on:
01 May 2021 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
